Share This Story !
खैर/अलीगढ़
17 जनवरी 2023 अलीगढ़ रात्रि में खेत की रखवाली कर रहे किसान की आग के सामने हाथ तापते समय आग की चपेट में आ गया जिससे किसान की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी अगले दिन सुबह जब पड़ोसी किसान खेत पर पहुंचा तब आग में जला शव खेत पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि वरला थाना क्षेत्र के गांव नानऊ माहेरा निवासी राजू खेतों की रखवाली करने के लिए अक्सर खेतों पर रहते थे,सर्दी अधिक होने के दौरान उन्होंने ठंड से राहत पाने के लिए उसने खेत पर आग जलाकर उसके सामने ताप रहा था इस दौरान किसान राजू को नींद की झपकी लग गई जिससे वह आग की चपेट में उसके कपड़ो में आग लग गई,जिससे किसान राजू की मौके पर ही आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई। अगले दिन सुबह जब पास के खेत का किसान अपने खेत पर पहुंचा तो उसने राजू का जला हुआ शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को टी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही इस घटना की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक राजू शराब पीने का आदी था, नशे की हालत में वह आग के सहारे खेत पर रखवाली कर रहा था तथा आग के सहारे बैठा हुआ था।अलाव की आग की लपटों की चपेट में आने के दौरान यह पूरा हादसा हुआ है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675