Share This Story !
काशीपुर/18 जनवरी 2023 कुंडेश्वरी में स्थित स्कूल में अग्निशमन के जवानों ने बच्चों को गैस से लगने वाली आग को बुझाने को लेकर उपाय बताएं। साथ ही उन्होंने बच्चों को आग पर काबू किस तरह से काबू पाया जा सकता है डेमो के माध्यम बच्चों को ट्रेनिंग भी दी गई। बता दें कि कुंडेश्वरी से ढकिया नंबर 1 रोड पर स्थित ओरिसन स्कोलास्टिका स्कूल के विद्यार्थियों को फायर सर्विस के जवानों ने आग से बचाव के उपाय की जानकारी देने के साथ साथ आग के प्रकार भी बताए। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन के कौशलों को भी सिखाया गया। फायर ऑफिसर वंश नारायण यादव ,तथा अर्जुन सिंह , श्रीमानंद, कृपाल सिंह आदि ने आग की रोकथाम को लेकर बारीकी से गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण ने बताया कि आग की घटनाओं के समय घबराना नहीं चाहिए सूझ बूझ से ऐसी घटनाओं पर काबू पाना चाहिए। इस प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने आग से संबंधित अपनी शंकाओं को अधिकारियों के सामने रखा और संबंधित प्रभारी अग्नि शमन अधिकारियों ने उनके जवाब देकर विद्यार्थियों की शंकाओं को दूर किया।
आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार का अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण अग्निशमन विभाग के द्वारा समय-समय पर स्कूल में बच्चों को आगे भी दिया जाएगा जिससे कि बच्चे आग से अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान जवानों के द्वारा चाइल्ड रेस्क्यू के बारे मे सिखाया गया जिसमें जवानों के साथ अध्यापकगण भी शामिल हुए और साथ ही डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से सीपीआर की जानकारी भी दी। जवानों के साथ साथ सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने निकासी अभ्यास भी किया और आगे की ट्रेनिंग के लिए चार फायर फ्रेंड्स को भी चुना। इस दौरान विद्यालय प्रबंधिका मोना वात्सल्य ने अग्निशमन के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अग्निशमन अधिकारियों द्वारा जिस तरह से विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया है वह काबिले तारीफ है उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार स्कूल के बच्चों को अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण समय समय पर अग्निशमन के अधिकारी देते रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका मोना वात्सल्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पंडा और समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675