Share This Story !

काशीपुर। 20 जनवरी 2023 कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई करीब 4 मोटरसाइकिलें बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि 12 दिन पूर्व दिनांक 8 जनवरी 2023 को संडे बाजार से अज्ञात चोर द्वारा केसरी गणेशपुर थाना कुंडा निवासी अजय पाल पुत्र रामपाल सिंह की मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया था।

आरोपी की निशानदेही पर चेचिस नंबर निम्न प्रकार की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

(1) एक अदद मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस चेचिस नम्बर चेचिस न. MBLHA W082KH137440 (2) एक अदद मो0सा0 MBLHAW094KHA 72313(3) एक अदद मोरसाए चेचिस नम्बर MD2A18AZ5FPG50405(4) एक अदद मो0सा0 चेचिस नम्बर MBLHA 10CGGE95820

उन्होंने बताया कि चोरी हुई बाइक की तलाश को लेकर पुलिस की टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने रोड पर लगे लगभग 25-30 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला के पश्चात चेकिंग के दौरान मोहम्मद अब्बास पुत्र छुटआ निवासी भगतपुर टोहा बाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को थाने में दर्ज चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता लगा कि सड़े मार्केट से एक किलोमीटर आगे कुडेशरी रोड के पास खाली मैदान के अंदर झाड़ियों में छुपाई हुई 5 अन्य मोटरसाइकिल बरामद कराई गई अभियुक्त द्वारा पूछने पर बताया कि उस आर्थिक तंगी के कारण यह काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी माननीय न्यायालय में पेश किया है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक नवीन बुधानी प्रभारी चौकी कटोराताल , उपनिरीक्षक धीरेंद्र परिहार, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेंद्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, काय ईश्वर सिंह आदि शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *