Share This Story !

काशीपुर। 24 जनवरी 2023 हर आमजन को कानूनी जानकारी देने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता जागरूक शिविर का आयोजन बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया लॉ कॉलेज द्वारा विगत दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम हरलालपुर, पोस्ट महेशपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामवासियों को कानून की जानकारी दी गयी कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधि के छात्र आशीष जोशी ने मूल अधिकारों की जानकारी दी।

इसी क्रम में लॉ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अविनाश पाण्डे ने उपभोक्ता अधिकारों सम्बन्धित कानूनों की जानकारी दी और यह बताया कि आप लोग किस प्रकार से अपने उपभोक्ता अधिकारों को प्रवर्तित करा सकते हैं और जिला फोरम, राज्य उपभोक्ता फोरम एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के क्षेत्राधिकार आदि के बारे में जानकारी दी साथ ही खाद्य सुरक्षा कानून से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतु प्रक्रियाओं का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अवनीश कुमार पाण्डेय ने ग्रामवासियों को महिला अधिकारों के सम्बन्ध में कानूनी जानकारी दी। गांव के सम्भ्रांत वरिष्ठ नागरिक बलदेव राज शर्मा जी ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्ञानो देवी ने इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन विधि छात्रा रूमा यादव ने किया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका बबिता देवी, सहायक अध्यापक गुरूपाल धीमान एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक तिलकराज शर्मा, सबीर कौर, आशा देवी, इकबाल, अलका रानी शर्मा, अजय शर्मा, इन्द्रपाल, इरफान, आकाश, ऋषिपाल सिंह (सिपाही) आदि भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। (पी. के. बक्शी) निदेशक (प्रशासन, पीजी एवं लॉ)

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *