Share This Story !
किच्छा। 24 जनवरी 2023 पति ने पत्नी को शक होने पर धारदार चाकू से गले तथा पेट एवं शरीर के अन्य भागों पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया परिजनों तथा आसपास के लोगों ने बमुश्किल कमरे का दरवाजा तोड़कर खून से लथपथ पत्नी को बिछा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए फायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। बता दें कि पति पत्नी में 8 माह पूर्व से विवाद चल रहा था विवाद किस बात को लेकर चल रहा था यह तो हम बाद में बताएंगे परंतु जिस तरह से पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की है उससे सुनने वालों और देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। बता दें कि
मृतक फरजाना का फाइल फोटो
फरजाना (22 वर्ष) पुत्री मो. सद्दीक निवासी ग्राम गोकुल नगर किच्छा का निकाह चार वर्ष पहले रिजवान अली पुत्र शराफत अली निवासी गैस एजेंसी रोड किच्छा के साथ हुआ था। फरजाना और रिजवान के बीच किसी कारण विवाद चल रहा था इसके चलते फरजाना पिछले आठ माह से अपने मायके में रह रही थी। सोमवार को आरोपी पति रिजवान अपनी ससुराल गोकुल नगर अपनी पत्नी से फरजाना से मिलने आया था। फरजाना अपने कमरे में अकेली बैठी थी। दोपहर करीब एक बजे रिजवान अपनी पत्नी के कमरे में उससे बात करने को कहकर चला गया दोनों पति-पत्नी आपस में बातचीत कर ही रहे थे इस दौरान बातों बातों में रिजवान आक्रोशित होकर पत्नी फरजाना पर धारदार चाकू से गले, पेट व पीठ पर चाकू से वार कर दिए। इससे फरजाना लहूलुहान होकर गिर गई। शोर-शराबा होने पर परिजन व पड़ोसी मौके पर आ गए। परंतु कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था लोग बाहर से दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे बमुश्किल लोगों ने दरवाजा तोड़कर फरजाना को रिजवान से बचाया परंतु इतने बहुत देर हो चुकी थी इस दौरान रिजवान ने पत्नी फरजाना का गला काट दिया था और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था घटनास्थल पर फरजाना को खून से लथपथ पढ़ाते एक परिजनों ने रिजवान को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई लगाने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही परेशान घायल फरजाना को लेकर राजकीय चिकित्सालय किच्छा पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में ही फरजाना ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतक फरजाना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ है कि आरोपी पति को पत्नी के चरित्र पर शक था। देर शाम को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675