Share This Story !
काशीपुर। 26 जनवरी 2023 भारत वर्ष में 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जगह जगह ध्वजारोहण कर मनाया गया। उत्तराखंड प्रदेश में और काशीपुर में भी अलग-अलग संस्थानों वे निजी अस्पतालों के सामने तथा सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
काशीपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा काशीपुर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने ध्वजारोहण किया। वही नगर निगम काशीपुर के कार्यालय में नगर निगम की महापौर उषा चौधरी और मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त तथा नगर निगम कर्मचारियों ने ध्वजारोहण किया।
तो वही तहसील प्रांगण में भी तहसीलदार युसूफ अली के साथ आंदोलनकारी तथा भाजपा नेता दीपक वाली ने भी ध्वजारोहण किया। इस बार तहसील प्रांगण में तहसीलदार के द्वारा रिटायर कर्मचारियों तथा आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अतिरिक्त सभी सरकारी कार्यालयों, गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज तथा चंद्रावती कन्या महाविद्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया।
इसके अलावा तमाम शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान नगर निगम काशीपुर के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों तथा सामाजिक क्षेत्र क्या लावा नगर निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर निगम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। काशीपुर के विभिन्न स्कूलों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675