Share This Story !
दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में हाजिरी के दौरान सांसद प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश को पढ़ा और अल्लाह से सिफारिस करने की दुआ मांगी
अजमेर। 28 जनवरी 2023 ख़्वाजा गरीब नवाज़ के 811वें उर्स के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जानिब से सांसद प्रतापगढ़ी ने सुल्तान-ए-हिंद गरीब नवाज़ की दरगाह पर चादर पोसी करते हुए सुल्ताने हिंद ख्वाजा पिया से अल्लाह से सिफारिश करने की दुआ मांगी। बता दें कि राजधानी दिल्ली से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी यह पारंपरिक चादर लेकर राजस्थान पहुंचे। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने सबसे पहले सुल्ताने हिंद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलयहि की दरगाह में हाजिरी देते हुए चादर पेश कर मुल्क की खुशहाली,अमनो अमान,भाई चारे की दुआ करते हुए सुल्ताने हिंद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलयहि से अल्लाह से सिफारिस करने की दुआ मांगी और जियारत के बाद दरगाह के बुलंद दरवाजा से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भेजे संदेश को वाह बाजे बुलंद पढ़कर सुनाया।
अपने संदेश में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि इंतहाई अकीदत और एहतराम के साथ मैं ख्वाजा गरीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर के 811वें उर्स मुबारक मौके पर अपनी और पूरी कांग्रेस पार्टी की जानिब से ख्वाजा की बारगाह में चादर रवाना करते हुए खुद को बेहद खुशकिस्मत पा रहा हूं। ख्याल रहे कि पुरखुलूस जज़्बात और अकीदत के साथ सुल्तान उल हिंद के आस्ताना मुबारक पर चादर चढ़ाई जाती है चादर चढ़ाने का यह हसीन मौका हमारे वतन की गंगा-जमुनी तहज़ीब,कौमी एकता,आपसी भाईचारे,प्यार और मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है। इससे पूरी दुनिया में यही पैगाम जाता है कि भारत वर्ष में कौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़े इंतहाई गहरी हैं।अजमेर में इस विश्व प्रसिद्ध दरगाह पर उर्स मुबारक के मौके पर सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के साथ चादर पेश करते वक्त राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,अल्पसंख्यक मामले के मंत्री सालेह मोहम्मद ,वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ खानू ख़ान बुधवाली,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागज़ी,फरहान आज़मी,अहमद खान,फहीम अहमद,इंसाफ आज़ाद मुख्य रूप से मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675