Share This Story !
ग्राम हेमपुर इस्माइल में रोड के किनारे बसे 38 परिवारों का मामला कहां दीपावली पर्व नहीं मनाएंगे क्योकि उनके परिवार खुले में रहने को मजबूर हैं
काशीपुर 14 नवंबर 2020 दीपावली का पर्व खुशियों का पर्व है परंतु एक तबका ऐसा है जो इस दीपावली को काली दीपावली बता रहा है सभी लोगों का कहना है कि वह दीपावली कैसे मनाएं और कहां पर मनाएं जबकि प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर उनके रहने का आशियाना ही उजाड़ दिया है उन्होंने कहा कि खुशियों की यह दीपावली उनके लिए काली दीपावली साबित हो रही है क्योंकि सभी परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने पर मजबूर हैं और प्रशासन उन्हें आए दिन परेशान कर रहा है
बता दें कि यह मामला बाजपुर रोड स्थित हेमपुर इस्माइल में रोड के किनारे बसे 38 परिवारों का है जो आज खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं वह अपने परिवार का वही रहते हुए पालन पोषण करते हैं हेमपुर इस्माइल निवासी महेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में जनहित में याचिका दायर कर उपरोक्त 38 आवासों को अतिक्रमण पर बनाने की अपील दायर की थी सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने मकानों को ध्वस्त करने के आदेश पारित किए थे आदेशों का पालन करते हुए नगर निगम नगर आयुक्त उप जिला अधिकारी गौरव कुमार सिंघल तहसीलदार तथा नया तहसीलदार एवं कानूनगो समेत भारी मात्रा में पुलिस बल ने 22 अगस्त 2020 की सुबह करीब 10:00 बजे ग्राम हेमपुर इस्माइल में पहुंचे और रोड के किनारे बने करीब 38 मकानों को प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था
मकानों में रहने बाले कृपाल सिंह, बबलू, गीता, भगवान दास, किशोर कुमार, रतन सिंह, तीरथ, पुष्पेंद्र ,मुसाफिर मौर्य ,रामचंद्र, करण, राजवीर, रामप्रवेश, सुरेंद्र सिंह, ओमपाल, सुनील, नागेंद्र, कालीचरण, रजत सिंह, रामप्रवेश ,किशोर कुमार, ओमपाल ,राजवीर ,मीना देवी सुरेंद्र ,बबलू, अनारा देवी, लक्ष्मी, पुष्पेंद्र ,करण सिंह, रामचंद्र, तीरथ सिंह, जोगेंद्र, सुनील कुमार, आदि लोगों के मकान प्रशासन ने हाई कोर्ट के निर्देश पर ध्वस्त कर दिए थे उपरोक्त सभी लोग दीपावली पर्व को इस बार नहीं मना रहे हैं उनका कहना है
कि यह दीपावली उनके लिए काली दीपावली है क्योंकि सर पर खुला आसमान है सोने उठने बैठने की जगह नहीं है शौच करने के लिए भी उनके परिजनों को जंगल में जाना पड़ रहा है वह किस प्रकार से दीपावली मनाएंगे उपरोक्त सभी लोगों का कहना है कि वह 1976 से हेमपुर इस्माइल में बसे है उपरोक्त सभी लोगों ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि सरकार उनकी ऐसी घड़ी में उनकी मदद करें
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675