Share This Story !
काशीपुर। 20 फरवरी 2023 खाद्य विभाग द्वारा समय पर राशन सस्ता गल्ला विक्रेता ओं को फरवरी माह का राशन नहीं दिए जाने से क्षेत्र भर के राशन कार्ड धारक परेशान हैं। अधिकारी मौन,आखिर कब मिल पाएगा राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन, क्या समय पर मिल पाएगा राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन बड़ा सवाल है। बता दें कि दिसंबर माह 2022 से भारत सरकार द्वारा 1 वर्ष तक बीपीएल तथा अंतोदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिए जाने की केंद्र सरकार ने घोषणा के थी। जिसके अंतर्गत राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के द्वारा वितरण किया जा रहा था। भरतपुर न्याय पंचायत से 19 ग्राम पंचायतों में लगभग 24 सस्ता गल्ला विक्रेताओं का राशन तथा बाजपुर विधानसभा से 12 ग्राम पंचायत से लगभग 12 सस्ता गल्ला विक्रेता का राशन काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय खाद्य निगम के द्वारा दिया जाना था।
36 सस्ता गल्ला विक्रेता को राशन नहीं मिलने से राशन कार्ड उपभोक्ता परेशान,अधिकारी मौन
परंतु फरवरी माह में आज तक भी सस्ता गल्ला विक्रेताओ को राशन मुहैया नहीं कराया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के राशन कार्ड उपभोक्ता परेशान हैं। पूर्व में 19 ग्राम पंचायतों का राशन जसपुर तहसील मैं स्थित भारतीय खाद्य निगम के द्वारा दिया जा रहा था परंतु जसपुर से अधिक दूरी होने पर पास ही स्थित मंडी समिति काशीपुर में भारतीय खाद्य निगम के द्वारा दिया जाएगा। जबकि बाजपुर विधानसभा के करीब 12 ग्राम पंचायत जिन्हें पहले बाजपुर से राशन उपलब्ध होता था अब उन्हें भी काशीपुर मंडी समिति में स्थित भारतीय खाद्य निगम के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक दूरी के कारण नजदीक से राशन दिए जाने की सुविधा बनाई गई थी परंतु सब कुछ उलट-पुलट हो गया है फरवरी माह का सस्ते गल्ले के राशन में चावल काशीपुर में दर्शा रहा है जबकि गेहूं अभी भी जसपुर में ही दर्शा रहा है। जिसके चलते सस्ता गल्ला विक्रेता ओं को राशन उपलब्ध नहीं हो सका है। बिल्कुल यही हालात बाजपुर विधानसभा के सस्ता गल्ला विक्रेता ओ के साथ भी हुआ है। अब तक भरतपुर न्याय पंचायत और बाजपुर क्षेत्र के 12 राशन डीलरों को मिलाकर कुल 36 गला विक्रेताओं को राशन नहीं मिल पाया है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण राशन न मिलने से परेशान है। और सस्ता गल्ला विक्रेता ओ की दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी रविदास से फोन पर जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर की कमी के कारण 36 राशन डीलरों को अभी तक राशन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सॉफ्टवेयर में राशन सप्लाई को लेकर गड़बड़ी हो गई थी। सॉफ्टवेयर में दो या तीन दिन में गड़बड़ी को ठीक करने के बाद ही सस्ता गल्ला विक्रेता ओं को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।फरवरी माह कि आज 20 तारीख है मात्र 8 दिन ही इस माह के बाकी बचे हैं ऐसे में सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी कब तक ठीक हो पाएगी यह कहा नहीं जा सकता हालांकि अधिकारी ने 3 दिन में राशन दिए जाने का आश्वासन दिया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675