Share This Story !
जसपुर। 22 फरवरी 2023 दोस्तों ट्यूबेल और बोरवेल कराने के लिए अक्सर लोग परेशान रहते हैं। किसान भाई अक्सर अपने खेतों पर ट्यूबेल कराने के लिए अच्छे मिस्त्री ढूंढते हैं परंतु उन्हें अच्छे ट्यूबेल करने वाले नहीं मिल पाते हैं। तो दोस्तों आज हम आपको ट्यूबेल और बोरवेल करने वाले इंजीनियर के बारे में बताने जा रहे हैं।अगर आपको अपना ट्यूबेल या बोरवेल कराना है।
तो क्यों ना आप एक बार सही और आधुनिक मशीनों के द्वारा ट्यूबेल कराएं जिससे कि आपको भविष्य में भी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी खेती को पानी लगाने के लिए नहीं उठानी पड़े। ट्यूबेल तथा बोरवेल करवाने के लिए हमें अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब क्षेत्र में ही ट्यूबेल और बोरवेल इंजीनियर उपलब्ध है।जो आपको अच्छी क्वालिटी का ट्यूबेल और बोरवेल मुनासिब दामों में कर देंगे जिससे आपको आसानी से खेतों में सिंचाई हेतु पानी मिल सकेगा जी हां दोस्तों आज हम आपको ट्यूबेल और बोरवेल इंजीनियर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जो आधुनिक मशीनों के द्वारा बोरवेल और ट्यूबवेल करते हैं दोस्तों आपके कुंडा चौराहा के निकट गुरुद्वारा के पास जीएस ड्रिलर के स्वामी गुरप्रीत सिंह के द्वारा बोरवेल और ट्यूबवेल आधुनिक मशीनों के द्वारा किए जाते हैं।
जी एस ड्रिलर के स्वामी गुरप्रीत सिंह के द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश मे भी आधुनिक मशीनों के द्वारा ट्यूबेल और बोरवेल किये गये है। वह जिस तकनीक के साथ ट्यूबेल और बोरवेल करते हैं ऐसी तकनीक शायद ही किसी के पास देखने को मिले उनके किए हुए ट्यूबेल और बोरवेल आसानी से खराब नहीं होते हैं। उनके द्वारा उत्तराखंड में अब तक हजारों ट्यूबेल किए जा चुके हैं और किसान अपने खेतों में बखूबी सिंचाई कर रहे हैं। तो दोस्तों अगर आपको भी ट्यूबेल या बोरवेल कराना है तो संपर्क करें जी एस डीलर के स्वामी गुरप्रीत सिंह से उनका पता है जी एस ड्रिलर कुंडा चौराहा निकट गुरुद्वारा जसपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड अगर आपको भी अपने खेतों में सिंचाई हेतु पानी चाहिए तो ट्यूबेल कराने के लिए संपर्क कर सकते हैं। ट्यूबेल करने के लिए वह ट्यूबवेल में लगाए जाने वाला सामान अपने पास से भी लगा देते हैं। और ट्यूबेल कराने वाला व्यक्ति सामान खुद भी खरीद कर ला कर दे सकता है उस कंडीशन में मात्र ट्यूबेल करने का ही खर्च ट्यूबेल कराने वाले व्यक्ति से लेते हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675