Share This Story !
काशीपुर। 27 फरवरी 2023 पांच दिन पूर्व घर की जाल का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण एवं नकदी तथा सामान समेत लाखों की चोरी किए हुए सामान को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है बता दें कि 23 फरवरी 2023 को अज्ञात चोरों घनश्याम सिंह पुत्र रामनाथ निवासी मोहल्ला पक्का कोर्ट काशीपुर के घर का जाल का ताला तोड़कर घर में रखें लाखों के सोना चांदी के जेवरात कपड़े तथा बर्तन चोरी कर फरार हो गए थे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 25 फरवरी को अभियोग पंजीकृत का घटना के खुलासे को लेकर टीमें गठित कर दी थी। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि घटना का खुलासा करने को लेकर पुलिस ने रोड पर लगे 50/60 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा पुराने चोरों से चोरी की वारदात के संबंध में पूछताछ की गई तब कुछ सुराग हाथ लगे। उन्होंने बताया कि
मौ० सलमान पुत्र रियाजुल हुसैन निवासी लक्ष्मीपुर पटटी मजरा थाना काशीपुर उ० सि० नगर दिनांक 26. 02.2023 को पूर्व से मामूर मुखबिर की को चोरी गये सामान के साथ काली राख के पास से गिरफतार किया गया तथा उसके पास से कटटे में चोरी किया सोना एवं चांदी के जेवरात, कपड़े, पीतल एंव तांबे के बर्तनों के साथ गिरफतार किया गया तथा अभियुक्त के निशादेही पर चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया गया। अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं पूर्व में भी थाना हाजा से अन्य अभियोगों में भी जेल गया
चोरी का बरामद माल का विवरण पीली धातू की नोज पिन,पीली धातू की नोज रिंग,कान की बाली पीली धातू,पीली धातू की लटकन वाली वाली, पीली धातु के कान के झुमके,खाली पर्स,सफेद धातु की पायल,अंगुठी सफेद धातू,जोड़ी,झांजर पाजेब पीली धातू,सफेद धातू लोकेट चेन, गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति सफेद धातू 12- लाकेट बैल का चित्र सफेद धातू – 01,घुगंरू सफेद धातू 06,पाइप नुमा घुंगरू सफेद धातू – 64 15- सफेद धातू के छोटे व बड़े सिक्के 09,एक रूपये के सिक्के -92 17- 25 पैसे के सिक्के 40,ज्वलरी रखने वाले पर्स खाली – 02 19- सूट सलवार 02,साड़ी 02,पीतल व तांबे के बर्तन छोटे व बड़े 24,नकद रुपये 14800/ 23- एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में टाइल्स का टुकड़ा आदि सामान बरामद किया। पुलिस टीम का नाम प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी,उ0नि० श्री प्रदीप मिश्रा,उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह परिहार,उ0नि0 श्री दीपक जोशी, गिरीश मठपाल,का0 दीपक कठेत – एसओजी,एसपीओ राहुल आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675