Share This Story !
काशीपुर। 27 फरवरी 2023 हेल्थ केयर एंड अवेयरनेस फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र भर से युवतियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रशिक्षण लिया।
दो दिवसीय कार्यक्रम मे फाउंडेशन के सलाहकार डॉक्टर के एन वर्मा तथा मैनेजर सुनील कुमार तथा ट्रस्टी सुल्तान अली खान के द्वारा युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में बताया गया कि उन्हें अपने क्षेत्र में किस प्रकार से कार्य करना है। इस दौरान डॉक्टर के एन वर्मा ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि समाज मे नवजात बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। हमे कुपोषण को लेकर ही लोगों को जागरूक करना है जिससे कि हर घर में बच्चा स्वस्थ हो और तंदुरुस्त हो इसके लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक करना है।
तो वहीं संस्था के ट्रस्टी सुल्तान अली खान ने कहा कि जो बच्चे कुपोषण के चलते कमजोर हो जाते हैं। उनके लिए संस्था बच्चों को हर महीने पोस्टिक आहार पहुंचाने का कार्य करेगी। आगे उन्होंने कहा कि संस्था से जुड़ी सभी समाज सेविकाओ को अपने अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर अभियान चलाकर ऐसे कुपोषण वाले बच्चे जो कुपोषण के कारण कमजोर हो जाते हैं उनका नाम पते की लिस्ट बनाकर तैयार करके संस्था को दें संस्था उनके लिए हर महीने पोस्टिक आहार पहुंचाया करेगी जिससे बच्चे तंदुरुस्त हो सकेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हेल्थ केयर एंड अवेयरनेस फाउंडेशन लखनऊ से संचालित है और उत्तर प्रदेश में पुरजोर तरीके से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की तरह ही उत्तराखंड में भी कार्य करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम सहायकों को कुपोषण के विषय में समझाया गया।हेल्थकेयर एंड अवेयरनेस फाउंडेशन,स्वास्थ्य सलाहकार डाक्टर के ऐन वर्मा, मैनेजर सुनील कुमार, ट्रस्टी सुल्तान अली खान, डिस्ट्रिक्ट कोडिनेटर भावना, ब्लॉक कोडीनेटर अमर सिंह, जीतू, जय श्री, गीता,ताबी,आंचल, बबीता चौहान, रजनी, शाहजहां, नेहा, गीता शर्मा, गीता, शांहा,शीतल, संगीता, आंचल,दीक्षा सैनी, सिमरन,अमन सैनी, गौरव चौहान,अनीता आदि संस्था द्वारा संचालित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675