Share This Story !
काशीपुर। 28 फरवरी 2023 उद्यमिता के गुणों को सिखाया तथा बताया कि एक व्यक्ति अपनी मेहनत के बल पर खुद को कैसे स्थापित कर सकता है।बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर के विद्यार्थियों ने दिनांक 25 फरवरी 2023 को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट काशीपुर के परिसर में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित वार्षिक उद्यमिता सम्मेलन उत्तिष्ठा में प्रतिभाग किया । उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यू जी विभाग की प्राचार्य डॉ निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के सभी पाठ्यक्रमों के 80 से अधिक विद्यार्थियों ने उक्त सम्मेलन में प्रतिभाग किया।
एस सी गुड़िया आईएमटी के विद्यार्थियों ने किया आई आई एम काशीपुर में आयोजित “उत्तिष्ठा” सम्मेलन में प्रतिभाग।
सम्मेलन में अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित चाय सुट्टा बार चेन के संस्थापक अनुभव दुबे और सनफॉक्स टेक्नोलॉजी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक रजत जैन ने अपनी अपनी व्यवसायिक यात्रा को बताया कि किस प्रकार उन्होंने एक छोटी सी शाखा के रूप में अपने को स्थापित किया और आज एक बड़े व्यवसायिक समूह के रूप में स्थापित हो चुके हैं उनका ऐसा बताने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना था । उन्होंने विद्यार्थियों को व्यवसायिक एवं उद्यमिता के गुणों को भी सिखाया कि किस प्रकार एक व्यक्ति अपनी मेहनत एवं लगन से खुद को स्थापित कर सकता है साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी कार्य कठिन नहीं होता बस व्यक्ति की लगन और कार्य करने की क्षमता ही उसको आगे बढ़ाती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कार्य करते रहना चाहिए , व्यक्ति की लगातार कार्य करने की क्षमता ही उस इंसान को बड़ा बनाती है। उन्होंने अंत में विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए । सम्मेलन से लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य डॉ निमिषा अग्रवाल के अतिरिक्त अरशद अली , अंकुश शर्मा, रितेश कंडारी , चंद्रशेखर ,आरडी शर्मा अर्शी सिद्दीकी, पंकज रावत, आदि उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675