Share This Story !
काशीपुर। 28 फरवरी 2023 विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ धारा 304 बी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि कोतवाली में दर्ज तहरीर में मुन्नी देवी पत्नी स्व० शिशुपाल निवासी मो० कविनगर काशीपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड ने बताया था कि उसकी पुत्री वन्दना का विवाह दिनांक 08.03.2018 को भूपेन्द्र यादव पुत्र शेर सिंह निवासी मौ० सुभाषनगर काशीपुर (उधमसिंहनगर ) के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। विवाह में उपहार स्वरूप
उसकी ससुरालवालों को नकद 5,25,000/- रू० गृहस्थी का सारा सामान, सोने-चांदी के आभूषण आदि उपहार स्वरूप दिये थे। शादी के 6 माह तक सब ठीक-ठाक रहा लेकिन 6 माह के बाद वन्दना के ससुराल वालों पति भूपेन्द्र, ससुर शेर सिंह, सास चम्पा देवर शोभित ने बंदना को कम दहेज लाने के ताने देना शुरू कर दिया और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और आये दिन कहने लेंगे कि हमें तेरे मायके वालों ने दहेज में कार नहीं दी हमें आपने बाप से स्कार्पियों लाकर दे और मकान भी हमारे नाम करवा उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री चन्दना ने हम लोगों को बताया तो हम लोगों ने उसकी ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया। इसी सदमें में उसके पति शिशुपाल की मृत्यु दिनांक 19.08.2021 में हो गयी। पति की मृत्यु के बाद वन्दना की उसकी ससुरालवालों ने और ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ससुराल वालों की प्रताडित की वजह से वन्दना डिप्रेशन में रहने लगी थी जिसका ईलाज भी उसके द्वारा कराया गया। उसकी ससुरालवालों ने नहीं कराया। वन्दना जब भी घर आती थी तो अपनी ससुरालवालों की मांग व प्रताड़ना के बारे में बताती थी। उसने बताया कि 25.02.2023 को समय करीब 05:00 बजे साय भूपेन्द्र का फोन मोबाइल पर आया कि वन्दना की तबीयत खराब है नव्या अस्पताल में भर्ती है। फिर थोड़ी देर बाद में भूपेन्द्र का फोन आया कि वन्दना की मृत्यु हो गयी है। वह हमारे घर पर है, तब वह अपने तीनों भाई हरिओम, धर्मवीर, धर्मपाल व पड़ोसी राजवीर सिंह के साथ वन्दना की ससुराल सुभाषनगर गये तो हमने देखा कि वन्दना अपने ससुराल में बरामदे में नीचे मरी पड़ी थी। भूपेन्द्र व कुछ लोग यहाँ बैठे थे हम लोगों ने वन्दना को देखा तो उसके गले पर निशान थे व सिर में चोट थी जिससे खून बह रहा था। जिससे साफ दिखाई दे रहा था कि उसकी ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की है। उसने बताया कि पुत्री वन्दना की हत्या उसके ससुरालवालों ने दहेज के लिये की है। पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी पति भूपेंदर यादव पुत्र शेर सिंह निवासी निवासी मोहल्ला सुभाष नगर काशीपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है अभी तीन आरोपी फरार हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675