Share This Story !

काशीपुर 7 मार्च 2023 पति ने पत्नी की हत्या कराने को लेकर गहरी साजिश रची यही नहीं आरोपी पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने को लेकर 3 महीने पहले ही साजिश रची थी जिसके चलते आरोपी पति ने अपने दोस्त से मिलकर एक किलर को 3 लाख रुपए में हत्या करने की सुपारी दे डाली हत्या दुर्घटना लगे यह सारा प्लान तय हो गया। हत्या की साजिश की घटना से पर्दा उस समय उठा जब महिला सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई दुर्घटना से संबंधित तहरीर कुंडा थाना में देकर महिला के पिता ने महिला के पति पर शक जाहिर किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर घटना की गहनता से जांच की तो मामला कुछ और है निकल कर सामने आया। घटना में लिप्त आरोपी पति तथा उसके दोस्त वह जेल से जमानत पर छूटे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 5 मार्च 2023 को सलविन्दर सिह पुत्र चन्दन सिह निवासी ग्राम पतरामपुर थाना जसपुर जनपद ऊ0सि0नगर की तहरीर सूचना दी कि उसकी पुत्री कुलविन्दर कौर की शादी दिनांक 20/08/2017 को जसपाल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर थाना जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर के साथ हुय़ी थी। तथा शादी के 02 वर्ष तक ठीक ठाक रहा तथा उसके बाद दामाद जसपाल एवं उसके अन्य परिवार जन द्वारा वादी की पुत्री को दहेज के लिये प्रताडित व परेशान किये जाने लगा तथा आये दिन उसके साथ मारपीट, गालीगलौच करने लगे जिसकी शिकायत उसकी पुत्री द्ववारा पुलिस को दी गयी तथा वर्तमान में उसकी पुत्री की शिकायत पर महिला हेलप लाईन काशीपुर में काउंसलिग चल रही है। जहाँ काउंसलिंग हेतु पिछली कई तिथि नियत की गयी और अंतिम तिथि दिनांक 03/03/2023 नियत की गयी थी। दिनांक 03/03/2023 को उसकी पुत्री कुलविन्दर कौर काउसिंलिंग के लिए अपने घर से स्कूटी से महिला हेल्पलाईन काशीपुर पहुँची और काउंसलिंग में दामाद जसपाल सिंह भी पहुँचा, दोनो की काउंसलिंग की कार्यवाही समाप्त होने के पश्चात पुत्री काशीपुर से वापस घर पतरामपुर जसपुर आ रही थी कि रास्ते में करीब 2 से 2.30 बजे पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी से आगे एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार रजि0 संख्या UK06N1555 के चालक ने उसकी पुत्री को जान से मारने की नियत से पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गयी और उसका शिर बुरी तरह से फट गया और मौके पर बेहोश हो गयी और स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसका उपचार के0वी0आर0 अस्पताल काशीपुर में चल रहा है। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।उसे को सन्देह है की पुत्री के पति जसपाल सिंह ने उक्त वाहन के चालक के साथ हमसाज होकर पुत्री को जान से मारने की कोशिश की है।

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आरोपी पति ने ही अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिये सड़क दुर्घटना दिखाकर उसकी हत्या करने की साजिश की थी उन्होंने बताया कि सी0सी0टी0वी फुटेज देखने,सर्विसांस से घटना की सत्यता का पता लगाने व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अलग- अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया, पुलिस टीमों द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गया तथा वाहन संख्या UK06N1555 के द्वारा उपरोक्त घटना कारित करना सही पाये जाने पर उक्त वाहन कार की डिटेल ली गयी तो उपरोक्त वाहन रिहासत पुत्र फकीरा निवासी रफैतपुर सुआवाला थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उप्र0 के नाम पर पंजीकृत होना पाया गया। वाहन मालिक रिहासत से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि उसने अपने उक्त वाहन सेकेण्ड हैण्ज स्कार्पियो कार को लगभग 02 माह पूर्व खेम सिंह चौहान पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना रेहड़ जिला बिजनौर उ0प्र0 को एक लाख अस्सी हजार रुपये (1,80,000/) बेच देना बताया गया। उसके द्वारा बताया गया कि खेम सिंह उक्त कार को अपने नाम पर नही कर रहा है ,तथा स्टाम्प बने है स्टाम्प का अवलोकन करने पर रिहासत की बात की पुष्टि हुई तथ उक्त वाहन 22 दिसम्बर 2022 को स्वामी खेम सिंह चौहान पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी उदयपुर उपरोक्त द्वारा खरीदने की पुष्टि हुई,घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार को थाना लाकर खेम सिंह उपरोक्त को थाना कुण्डा बुलाकर उक्त से घटना के सन्दर्भ में पूछताछ की गयी तो खेम सिंह चौहान ने दिनांत 03/03/2022 की दिन में स्वयं उपरोक्त स्कोर्पियो को चलाना तथा उपरोक्त स्कोर्पियो कार से शिवराज पट्टी से आगे स्कूटी सवार महिला को जान से मारने की नियत से पीछे से टक्कर मारना स्वीकार कर अन्य साथियो को बचाने के लिये पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया गया तथा तथ्यो तो छुपाया गया पुनः गहराई व तथ्यों के आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने स्कोर्पियो गाड़ी से जान से मारने की नियत से महिला को साजिशन टक्कर मारने की बात स्वीकार की तथा यह भी बयान किया कि उसके ममेरे भाई महिपाल सिंह पुत्र ओमकार सिंह निवासी लक्ष्मीनगर जसपुर उधम सिंह नगर ने उस महिला को मारने के लिये तीन लाख रुपये में उससे सौदा किया था,तथा उसे 01 लाख रुपये एडवान्स में महिपाल ने उसे दे भी दिये थे तथा उसने उसी 01 लाख एडवासं में प्राप्त धनराशि में अपने 80 हजार रुपये मिलाकर उपरोक्त सेकेण्ड हैण्ड कार खरीदी थी।अभियुक्त खेंम सिंह चौहान ने यह भी बयान किया कि महिपाल सिंह वह फाईबर मैक्स हल्दुवासाहू थाना कुण्डा में कम्पनी की गाडी चलाता है,औऱ जसपाल सिंह उस कम्पनी में कैशियर है दोनो आपस में बहुत अच्छे दोस्त है,और जसपाल अपनी पत्नी ने काफी परेशान है तथा वह अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता है,महिपाल ने उसको (खेम सिंह) जसपाल की पत्नी की फोटो तथा स्कूटी का नं0 UK18E-4727भी दिया औऱ जसपुर तहसील में जहाँ कुलविन्दर कौर काम करती है ले जाकर भी दिखाया था तथा तीनो योजना बनाकर कुलविन्दर कौर को मारने के लिये सही जगह व समय की तलाश करने लगे,पहले उन्होने पतरामरपुर रोड में कार से एक्सीडेण्ट कर मारने की योजना बनायी परन्त पतरामपुर रोड में लगातार लोगो के मौजूद मिलने के कारण उनका प्लान पास नही हो पाया तथा दिनांक 03/03/23 को कुलवनिन्द कौर को महिला हेल्प लाईन काशीपुर में काउंसलिंग के लिये आना था तथा वापसी में कार से एक्सीडेण्ट से मारने की योजना बनायी गयी ,जब कुलविन्दर कौर काउसिंलिंग के लिये काशीपुर आय़ी तो उक्त का पति जसपासल सिंह भी योजना के मुताबिक अपनी फेक्ट्री से फैक्ट्री की गाड़ी में चालक महिपाल सिंह के साथ जेएम कोमर्शियल प्रमोद कुमार भटनागर के साथ काशीपुर आया,जसपाल काउसिंलिंग के लिये महिला हैल्प लाईन काशीपुर में गया तथा महिपाल जेएम कामर्शियल प्रमोद कुमार भटनागर को लेकर बैंक गया और जब बैंक मे प्रमोद कुमार भटनागर का काम हो गया तो , योजना के तहत जसपाल ने महिपाल को बताय कि महिला हैल्प लाईन में योजना के तहत उसने अपनी पत्नी कुलविन्दर कौर के साथ समझौता कर लिया है मेरा काम हो गया है मुझे भी साथ ले जाओ तथा योजना के तहत महिपाल ने पूर्व मे ही खेमसिंह को स्कोर्पियों कार को लेकर टोल के पास आने के लिये बताया था, तथा काउन्सिलिंग समाप्त होने के पश्चात कुलविन्दर कौर अपनी स्कूटी से वापस अपने घर पतरामपुर जसपुर जाने के लिये चली तथा उसके पति जसपाल सिंह व महिपाल सिंह कम्पनी की बूलोरो गाड़ी से उसका पीछा करते रहे तथा महिपाल अपने मोबाईल फोन से लगातार खेम सिंह चौहान को कुलविन्दर कौर का लोकेशन कोड वर्ड में ही बताता रहा तथा उसने उस बीच खेम सिंह से 19 बार काल कर बात की, टोल टैक्स पार करने के पश्चात हल्दुआ साहु चौराहा में खेम सिंह चौहान पहले से ही अपनी स्कोरपियो कार सं0UK06N-1555 को लेकर कुलविन्दर कौर के आने का इन्तजार करने लगा ,महिपाल सिंह ने हल्दुआ साहु चौराहे पर पहुँचने के पश्चात अपनी बोलेरो कार से लम्बा हार्न देकर खेम सिंह को स्कूटी के पीछे जाने के लिये संकेत किया तथा खेम सिंह ने संकेत मिलने पर स्कूटी के पीछे अपनी स्कोरपियो कार लगा दी तथा महिपाल सिंह कम्पनी की गाढ़ी में जसपाल सिंह को लेकर अपनी कम्पनी में चला गया , खेम सिंह चौहान ने शिवराजपुर पट्टी चौकी पार करने के पश्चात चौकी से लगभग 200 मीटर आगे जसपुर की तरफ पहुँचने पर अपनी स्कोरपियो कार से स्कूटी सवार महिला के स्कूटी के पीछे जान से मारने की नियत से काफी तेजी से जोर दार टक्कर मार दी,टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला कुलविन्दर कौर स्कुटी से छटककर सड़क पर सिर के बल गिर गयी तथा स्कूटी घिसटते हुये सड़क किनारे पहुँच गयी,अभियुक्त खेम सिंह द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 06/03/2023को उसके जुर्म धारा 307/120B/34भा0द0वि में गिरफ्तार किया गया, तथा मुखविर की सूचना पर शेष दो अभियुक्तगण जसपाल सिंह व महिपाल सिंह को भी दिनांक 06/03/2023 को ही के0वी0आर अस्पताल के पास से अन्तर्गत धारा 307 भा0द0वि0 की सपठित धारा 120B/34 भा0द0वि में गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्त खेम सिंह के विरुद्ध थाना धामपुर बिजनौर उ0प्र0 में धारा 302 भा0द0वि का अभियोग भी होना प्रकाश में आया है , अभियुक्तगण के शेष आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है,तथा पूछताछ में यह बात भी प्रकाश में आय़ी कि जसपाल ने 05 लाख रुपये में अपनी पत्नी को मारवाने का सौदा अपने दोस्त महिपाल से किया था तथा महिपाल ने 03लाख रुपये में अपने ममेरे भाई खेम सिंह चौहान से सौदा किया था,महिपाल दोस्ती निभाने के साथ-साथ कमीशन में 02लाख रुपये की फिराक में भी था, अभियुक्त जसपाल द्वारा पुलिस को गुमराह करने व उसके ससुराल वालो को उस पर शक न हो की नियत से वहलगातार अपनी पत्नी की देखरेख में अस्पताल में भी बना रहा उसका इलाज भी कराता रहा अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कैलाश देव, भूमिका पाण्डे, ललित बिष्ट- प्रभारी SOG काशीपुर,हेड कांस्टेबल विनय कुमार कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल – SOG काशीपुर,कामि0 राजेश भट्ट- SOG काशीपुर,कानि0 दीवान बोरा- SOG काशीपुर
कानि 284 नरेश चौहान आदि शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *