Share This Story !
काशीपुर। 21 मार्च 2023 राहुल गांधी के द्वारा दिए गए मीडिया को बयान के बाद दिल्ली पुलिस के द्वारा राहुल गांधी को दिए गए नोटिस से नाराज देशभर के कांग्रेसी पार्टी कार्यकर्ता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कहीं केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं तो कहीं प्रेस को बयान जारी कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी के सदस्य तथा उत्तराखंड प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने प्रेस को जारी अपने बयानों में कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी जी से डर गई है जिसके चलते केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी जी को परेशान करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि 15 मार्च 2023 को भारत जोड़ो यात्रा समाप्त हो गई थी भारत जोड़ो यात्रा समाप्त के 45 दिन के बाद दिल्ली पुलिस एक फर्रा लेकर राहुल गांधी के घर रात्रि में पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी जी के सहायक ने पुलिस से बातचीत की जिस पर पुलिस ने उन्हें बताया कि राहुल गांधी जी उन महिलाओं के नाम बताएं जिनके बारे में वह मीडिया से कह रहे थे कि कुछ महिलाओं ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनसे अपने साथ हुए यौन शोषण के और अपने खिलाफ हिंसा की बात की थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के सहायक ने कहा कि आप मुझे नोटिस दे दीजिए मैं उन्हें दे दूंगा परंतु दिल्ली पुलिस ने उनके सहायक की बात नहीं मानी और बोली कि वह राहुल गांधी जी से ही मिलेंगे राहुल गांधी जी मीटिंग में थे पुलिस रात्रि में 10:30 बजे तक उनके निवास पर बैठी रही और बाद में वापस लौट गई अगले दिन प्रात करीब 8:00 बजे पुलिस फिर राहुल गांधी जी के निवास स्थान पहुंच गई और राहुल गांधी जी को नोटिस देकर कहा कि वह बताएं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिन महिलाओं ने यौन शोषण और अपने साथ हुई हिंसा के बारे में उनसे बताया था वह उन महिलाओं के नाम उन्हें बताएं पुलिस उन महिलाओं की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने पुलिस से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग और महिलाएं उनसे मिली हैं वह किसी का नाम कैसे याद रख सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी ने पुलिस से कहा कि वह नोटिस का 10 दिन मे जवाब दे देंगे। इसके बाद पुलिस फिर 19 मार्च को 4 दिन बाद ही राहुल गांधी जी के घर पूछताछ करने के लिए फिर से पहुंच गई। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस राहुल गांधी जी को बेवजह परेशान कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी जी ने 10 दिन में जवाब देने को कह दिया था तो फिर पुलिस 4 दिन के अंदर ही दोबारा उनके घर क्यों गई यह षड्यंत्र केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है।क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी जी की लोकप्रियता से घबरा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी से भारत जोड़ो यात्रा में करोड़ों लोग और महिलाएं उनसे मिले हैं ऐसे में किसी का नाम याद रखना संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है।और इसका जवाब जनता आगामी लोकसभा चुनाव 2024 भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675