Share This Story !
काशीपुर। 3 अप्रैल 2023 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई करीब एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओ की रोकथाम को लेकर टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी कटोरा ताल को मुखबिर खास में सूचना दी कि कुछ लोग मानपुर तिराहे से आ गए मानव बिहार के तरफ कच्चे रास्ते से जा रहे हैं
मोटरसाईकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुये दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर उन्हें दबोच लिया थाने लाकर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम विकास कुमार पुत्र गेंदालाल निवासी सकतपुरा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश तथा गौरव कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी नवलपुर चौकी गढ़ीनेगी थाना कुंडा जनपद उधमसिंहनगर व प्रमोद कुमार उर्फ रितिक पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी ग्राम सकतपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने जंगल की झाड़ियों में छुपाई हुई काशीपुर के अलावा अमरोहा गाजियाबाद से चोरी की गई करीब 12 मोटरसाइकिल बरामद हुई वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की मोटरसाईकिले चुराते है वे लोग रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट तोड़ देते थे उनके द्वारा ये गाड़ियां चोरी कर यहां झाड़ियों में छिपाई थी जिन्हें आज रात उन्हें बाहर बेचने की योजना थी। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल ए बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है इस दौरान खुलासे में मौजूद पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक नवीन बुधनी, मनोज जोशी, कंचन पडलिया,कानि0 प्रेम कनवाल,कानि0 ईश्वर सिंह,हल्का रंजीत प्रसाद,कानि0 गिरीश मठपाल,30नि0 धीरेन्द्र परिहार 5- अनि० अशोक काण्डपाल,कानि0 गौरव सनवाल 13 – कानि) सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675