Share This Story !
काशीपुर 5 अप्रैल 2023 नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से लोकतंत्र खतरे में है उन्होंने कहा कि जिस तरह का देश में माहौल है हालात हैं लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने सामाजिक मुद्दों को जो देश के मुद्दे हैं जैसे महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी आदि को संसद में उठाया था। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थानों को खत्म करने की साजिश हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को लेकर राहुल गांधी जी ने आवाज उठाई है और उन्होंने 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा निकली और देश के हर वर्ग जाति मजहब समुदाय हजारों हजार लोगों से उन्होंने संपर्क किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह का आज देश में माहौल है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हम सवाल करें तो किस से करें आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष में है विपक्ष एक महत्वपूर्ण बिंदुओं को संसद में उठाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने संसद में सत्ता पक्ष से सवाल ही तो किए थे राहुल गांधी जी ने भाजपा की केंद्र सरकार से पूछा था कि अडानी के पास 20 हज़ार करोड़ रूपया कहां से आया व सेल्स कंपनियां कौन-सी हैं वह चीनी नागरिक कौन है। जो कारोबार करते उन कंपनियों के कारोबार में उन सेल्स कंपनियों का रुपया लगाया गया है उनका नाम केंद्र सरकार बताएं यह पैसा किसका है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार सवाल का जवाब नहीं देना चाहती। लोकसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने भाषण दिया था उस भाषण को लोकसभा से हटा दिया गया आदरणीय राहुल गांधी जी ने सवाल पूछ थे उनके भी सबालो को उस प्रोसेसिंग से डिलीट कर दिया जाता है। संसद में राहुल गांधी जी के द्वारा उठाए गए सवालों के 9 दिन के बाद जो मामला गुजरात के सूरत शहर के न्यायालय में मानहानि का बिल्कुल बंद हो चुका था उस मामले को फिर से खोल दिया जाता है। जिसमें श्री राहुल गांधी जी को 2 वर्ष के कारावास की सजा सुना दी जाती है। जिसमें 30 दिन का समय दिया जाता है और 24 घंटे के अंदर ही राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा निरस्त कर दी जाती है।
एक तरफ भाजपा कहती है कि कांग्रेश को लोकतंत्र और न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है और दूसरी तरफ उन्होंने जो समय अवधि दी थी 30 दिन की केंद्र सरकार ने उसका भी इंतजार नहीं किया और राहुल गांधी जी की सदस्यता को निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि सवाल पूछना गुनाह है अगर हम सवाल विधानसभा में नहीं करेंगे तो कहां करेंगे राहुल गांधी जी ने जनता की आवाज को उठाया उन्होंने अपनी विपक्ष की जिम्मेदारी निभाई जिसकी सजा उन्हें 2 साल के कारावास के रूप में उन्हें मिली। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जो बोलेगा उसके खिलाफ सरकार ई डी, आईटी, सी बी सी आई डी, का इस्तेमाल केंद्र सरकार करके उसकी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। राहुल गांधी जी ने खुलकर बोला है सत्य कभी पराजित नहीं होता जिन मुद्दों को लेकर हम लगातार आवाज उठाते रहे हैं।
सदन में भी और सड़क पर भी कांग्रेस पार्टी आवाज बुलंद करती रहेगी उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का और उत्तराखंड का कार्यकर्ता राहुल गांधी जी के साथ पूरी शक्ति के साथ खड़ा है और इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेगी। उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर भी उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार उत्तराखंड की जनता को ठगने का कार्य कर रही है। जमीनों के बढ़ाए सर्किल रेटो को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा सरकार ने मनमानी करते हुए 120% सर्किल रेट जमीनों पर बढ़ा दिए गए हैं आगे उन्होंने कहा कि काशीपुर में यही सर्किल रेट लगभग 400% बढ़ा हुआ है। जिससे गरीब व्यक्ति के घर बनाने का सपना भाजपा सरकार ने चकनाचूर कर दिया है ना तो गरीब आदमी घर बनाने के लिए जमीन ही खरीद सकेगा जब गम जमीन ही नहीं खरीद पाएगा तो गरीब व्यक्ति उस पर घर कैसे बना सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के द्वारा बिजली दर बहुत महंगे कर दिए गए हैं जिससे आम जनमानस पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा उन्होंने कहा कि एक तो आम जनमानस महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से त्रस्त है। उसके ऊपर बढ़ती बिजली यूनिट दर से आम व्यक्ति का घर का बजट ही बिगड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा लोक लुभावने जनता से वादे करके सत्ता में तो विराजमान हो जाती है परंतु विकास करने के बजाए प्रदेश का विनाश कर रही है। प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव आशीष अरोरा बॉर्बी, महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, प्रदेश सचिव अरुण चौहान आदि मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675