Share This Story !


काशीपुर। 11 अप्रैल 2023 कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत काशीपुर पहुंचे काशीपुर पहुंचने पर रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। हीरो मोटोकॉर्प प्रतिष्ठान के स्वामी अर्पित मल्होत्रा ने काशीपुर के ज्वलंत मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा एंटरप्राइजेज पहुंचे जहां पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा के नेतृत्व में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व विधायक प्रत्याशी युवराज नरेंद्र चांद बाबा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, प्रदेश सचिव अरुण चौहान, प्रदेश सचिव अशीष अरोरा बॉर्बी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए केंद्र की भाजपा सरकार तथा उत्तराखंड सरकार गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को विकास विरोधी बताया।

भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में भी मंहगाई चरम पर है। भाजपा के ही दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के श्रीमुख का हवाला देते हुए हरीश रावत ने कहा कि देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़े मजबूत हो गई हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ अडाणी जैसे लोग रातोंरात अमीर से अमीर हो रहे हैं, तो दूसरी ओर गरीब और गरीब होता जा रहा है। बिजली, पानी, रसोई गैस की दरें तेजी से बढ़ाई जा रही है जिससे गरीबों को दो वक्त का खाना भी आसानी से मिलना मुश्किल हो रहा है।बेरोजगारी पर सरकार अपना ठोस पक्ष नहीं रख पा रही है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा शिक्षित बेरोजगार हैं।

उनके संगठनों को सरकार पर विश्वास नहीं है। बीते दिनों प्रदेश में पेपर लीक घोटालों पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पेपर लीक नहीं हुए, बल्कि बेरोजगारों का दिल लीक हुआ है। महिलाओं पर हिंसा के बढ़ते मामलों पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है वहीं उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा निकाय चुनाव के लिए तैयार है भी या नहीं परंतु ऐसा लगता नहीं है कि भाजपा निकाय चुनाव को लेकर कोई तैयारी में भी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार बताया है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।

क्योंकि वह केंद्र की भाजपा सरकार एवं उत्तराखंड की भाजपा सरकार से तमाम सवालों का जवाब लेने के लिए चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। निकाय चुनाव को देखते हुए काशीपुर के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि काशीपुर निर्माणाधीन फ्लाईओवर इतना समय होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ यह तो बीरबल की खिचड़ी बन गया । उन्होंने आगे कहा कि बादशाह अकबर के समय में बीरबल की खिचड़ी बनने में भी इतना समय नहीं लगा होगा जितना कि फ्लाईओवर के निर्माण में लग रहा है। लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय पर भी उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि लंबे समय में चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी है परंतु राज्य सरकार डाक्टरों की कमी को पूरा नहीं कर पाई है। इसके साथ-साथ उन्होंने गन्ना किसानों का भुगतान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब चीनी मिल मालिक अच्छे खासे पैसे कमा चुके हैं तो राज्य सरकार को चाहिए कि गन्ना किसानों को ₹10 प्रति कुंटल गन्ने का मूल्य से भुगतान दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने काशीपुर में जो उद्योग लगाए वह बंद हो रहे हैं जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जिन देशों में हिंसा ज्यादा होती है उन देशों में अब हमारे देश का नाम भी आ रहा है। महिलाओं के प्रति हिंसा की वारदातें लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 24 करोड़ों लोगों को और गरीब बना दिया। मुकेश इस दौरान स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को शहर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया। इस दौरान, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व विधायक प्रत्याशी युवराज नरेंद्र चांद बाबा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, प्रदेश सचिव अरुण चौहान, प्रदेश सचिव अशीष अरोरा बॉर्बी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, जय सिंह गौतम, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, सुभाष पाल, अब्दुल कादिर, वसीम अकरम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, हरेंद्र सिंह लाडी, विनोद होंडा, अलका पाल, इंदू मान, राशिद फारुकी, गीता चौहान, रवि ढींगरा, शफीक अहमद अंसारी, पार्षद नौशाद हुसैन, अफसर अली, मुक्ता सिंह, जितेंद्र सरस्वती, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष महिला पूजा सिंह, एडवोकेट आबिद अली, राहुल रमनदीप कांबोज व विमल गुड़िया आदि थे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *