Share This Story !
काशीपुर। 14 अप्रैल 2023 अघोषित बिजली की कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। तो वहीं उच्च अधिकारी मामले में मौन धारण किए हुए हैं। बता दें कि बिजली कटौती जहां दिन में कभी 11:30 बजे तो कभी 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक तो वहीं रात्रि 9:30 बजे से रात्रि 12: 00 बजे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती के संबंध में जब अधिकारियों से जानकारी ली जाती है। तो अधिकारी दिन में बिजली कटौती का अलग कारण बताते हैं और रात्रि में बिजली कटौती का कारण ऊपर का आदेश होना बताते हैं ऊपर का आदेश किसका है यह नहीं बताते। क्या उत्तराखंड सरकार के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली कटौती के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि ग्राम पंचायत इस्लामनगर बसई जोकि विद्युत उपखंड गंगापुर के अधीन आता है। ग्राम पंचायत इस्लामनगर बसई में पिछले 5 दिनों से लगातार बिजली कटौती की जा रही है इस संबंध में जब विद्युत कटौती का कारण विद्युत उपखंड गंगापुर से पूछा जाता है।
तो उपखंड में मौजूद कर्मचारी फोन पर जानकारी देता है के दिन में बिजली तेज हवाएं चलने के कारण बंद कर दी जा रही है। रात्रि को बिजली कटौती की जानकारी देते हुए कहता है कि उसे ऊपर से बिजली कटौती के आदेश हैं जब ऊपर से आदेश होता है तभी बिजली चालू की जाती है। रोस्टिंग कितने घंटे की है यह भी उन्हें जानकारी नहीं है। हो रही बिजली कटौती के संबंध में जब काशी क्रांति के द्वारा विद्युत उपखंड गंगापुर में तैनात जेई साहब से जब फोन पर वार्तालाप हुई तो उन्होंने बताया कि दिन में बिजली किसानों के कहने पर बंद की जा रही है। क्योंकि तेज हवा चलती है जिससे बिजली के कारण गेहूं की फसल में आग लगने का खतरा है जिसके चलते दिन में बिजली कटौती की जा रही है। किसानों का नाम पूछने पर कि किन किसानों के द्वारा बिजली कटौती के लिए कहा गया है उनके नाम बता दीजिए तो विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी किसानों के नाम तक बताने को तैयार नहीं है। अब सवाल उठता है कि क्या वाकई में किसानों के द्वारा बिजली के कटौती कराई जा रही है या विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी खुद ही मनमानी तरीके से बिजली कटौती कर रहे हैं। रात्रि में हो रही ढाई घंटे की बिजली कटौती के बारे में जाने पर उन्होंने कहा कि यह आदेश ऊपर के हैं ऊपर के आदेश अनुसार ही बिजली की रोस्टिंग है। यह कहने पर कि साहब दिन भर तो बिजली बंद ही रहती है कम से कम रात को तो बिजली कटौती ना की जाए कम से कम विद्युत उपभोक्ताओं का भी ध्यान दिया जाना चाहिए इस प्रकार बिजली विभाग के द्वारा लगभग साडे 10 घंटे बिजली गुल की जा रही है। जिससे ग्रामीणों का भीषण गर्मी के चलते बुरा हाल है। जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 24 घंटे बिजली देने को लेकर वाहवाही लूट रहे हैं तो वही विद्युत विभाग के कर्मचारी सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675