Share This Story !

काशीपुर। 30 अप्रैल 2023 1 माह पूर्व से चल रहे चिट्ठी लिखो कार्यक्रम का आज समापन किया गया है। बता दें कि प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर चिट्ठी लिखो कार्यक्रम 1 माह पूर्व से चला जा रहा था। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता व प्रदेश सरकार एवं केंद्र की सरकार चिट्ठी लिखो कार्यक्रम के तहत चेताने का कार्य किया गया है। कार्यक्रम का समापन महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के द्वारा पूर्व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल के रामनगर रोड स्थित कार्यालय में किया गया। चिट्ठी लिखो कार्यक्रम जिसमें ब्लॉक स्तर पर चाय पर चर्चा,नुक्कड सभाएं,ब्लॉक स्तर पर पत्रकार वार्ता इत्यादी कार्यक्रम किये गए। उन्होंने कहा कि देशभर में भाजपा के नेताओं द्वारा कई मौको पर सार्वजनिक पटल से असंसदीय शब्दावली का प्रयोग किया गया। बिना किसी आधार के विपक्षी दलों के नेताओं पर व्यक्तिगत आक्षेप लगाये गये एवं अनर्गल बयानबाजी कर उनकी छवि को धूमिल किया गया उत्तराखंड कांग्रेस ऐसे तमाम विवादास्पद बयानों को एकत्रित कर जिले स्तर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किए गए।
उन्होंने ने कहा कि रैलियों के माध्यम से विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाए चिटठी कार्यक्रम के तहत ही प्रतिदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को (आज की चिटठी) कार्यक्रम के माध्यम से पोस्टकार्ड भेजे गए।

इस दौरान पत्रकार वार्ता करते हुए महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश भर में ब्लॉक स्तरों पर राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार को चिट्ठियां लिख कर कुछ बिंदुओं के सवालों के जवाब तलब किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी लिखी गई है। जिसमें कुछ संदेश उन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है और पत्र में कहा गया है इस शायद चिट्टियां पढ़कर है प्रधानमंत्री देश में चल रही गतिविधियों के प्रति कुछ गंभीर हो सके। उन्होंने पत्र में लिखा कि देश की वर्तमान स्थिति का आकलन करने के पश्चात मुझे महसूस हो रहा है कि देश में लोकतंत्र संविधान और संवैधानिक संस्थाएं तथा परंपराएं कमजोर हो रही हैं मैं देश की एकता अखंडता लोकतंत्र और संविधान को अनुसरण रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं मैं भारतीय संस्कृति की उच्च परंपराओं के अनुसार लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहूंगा देश में सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य है देश में लोकतंत्र संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के सम्मान की रक्षा तथा बढ़ती आर्थिक विषमताओं के खिलाफ कल्याणकारी राज्य मेरा सत्याग्रह। श्री मुशर्रफ हुसैन आगे कहते हैं कि इस समय थल सेना में 155000 पद नौसेना में 12428 और वायु सेना में 7031 पद खाली हैं। सेनाओं में jco ke 177673 पाद नर्सिंग ऑफिसर के 509 पद तथा सिविलियन सेवा के 38678 पद खाली हैं आगे वह कहते हैं कि भारतीय सेना में कुल 282673 पद खाली पड़े हुए हैं। इसके अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों में 83000 पद खाली हैं क्या आप सैन्य बहुल प्रदेश उत्तराखंड के नौजवानों को सेना में सेवा का अवसर देंगे। मुशर्रफ हुसैन अपने पत्र में आगे लिखते हैं क्या अदानी समूह का चीन के चांगल उनकी कंपनी पीएमसी से रिश्ता है क्या अडानी के भाई और चांद 2007 में सिंगापुर में एक ही घर पर रहते थे क्या चांद के कंपनी हटाने के पते पर रजिस्टर्ड है क्या यह दोनों कंपनियां सामरिक महत्व की परियोजनाओं पर भी काम कर रही हैं आगे वह देश के प्रधानमंत्री से कहते हैं कि क्या यह है राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा नहीं करता है इसलिए आवश्यक है कि अडानी की कंपनी को 2000 करोड़ रुपए कहां से मिले यह देश को बताया जाए। महानगर अध्यक्ष आगे कहते हैं कि भारत के बजट 20223 मैं अनुसूचित जाति विकास के बजट आवंटन में गत वर्ष की तुलना में 988 करोड रुपए की कटौती की गई है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बताएं की अनुसूचित जाति बजट में कमी करने से अनुसूचित जाति के विकास और कल्याण को कैसे फायदा होगा। वह अगला सवाल करते हुए कहते हैं सितंबर 2022 की अधिसूचना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य शैक्षिक अध्यान संवर्ग नियमावली में परिवर्तन करते हुए लोक सेवा आयोग से विभागीय परीक्षा में सीधी भर्ती के समान आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है इस आदेश से ऐसा परी लक्षित होता है कि उत्तराखंड सरकार अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में प्रयास कर रही है। महानगर अध्यक्ष ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की हुई मौत पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि देश जानना चाहता है किसी और सीआरपीएफ को सड़क मार्ग से जाने को मजबूर क्यों किया गया। सीआरपीएफ के जवानों को हवाई जहाज क्यों नहीं दिया गया। इसके लिए जिम्मेदार कौन था आगे उन्होंने कहा कि 300 किलो आरडीएक्स से भरी कार ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में कैसे पहुंची आगे वह कहते हैं कि राज्यपाल को चुप रहने के निर्देश क्यों दिए गए 4 साल बाद भी इस मसले में संबंधित जानकारी देश के सामने क्यों नहीं लाई जा रही। उन्होंने चिट्ठी में लगभग 16 प्रश्नों के जवाब देश के प्रधानमंत्री से मांगे हैं उन्होंने कहा कि यह वह प्रसन्न है जिनके जवाब देश के प्रधानमंत्री को देने चाहिए और जनता को पता लगना चाहिए कि देश में इस समय चल क्या रहा है।

इस दौरान प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन पूर्व नगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट नितिन कौशिक मौ0 हनीफ गुड्डू आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *