Share This Story !
काशीपुर 17 मई 2023 दो दिन पूर्व पेड़ के डाली में साड़ी के फंदे पर लटके मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है बता दें कि नागेन्द्र कुमार यादव पुत्र श्री चन्द्रिका यादव निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी तहसील काशीपुर ने कोतवाली में दर्ज तहरीर में पुलिस को बताया है कि उसके माता श्रीमती मुन्नी देवी 15 मई 2023 की प्रात करीब 8:00 बजे अपने खेत में चारा काटने गई हुई थी काफी समय तक जब वह घर वापस लौट कर नहीं आई तो परिजनों के द्वारा मुन्नी देवी की खोजबीन की तो उसकी माता का शव भगवंतपुर में स्थित आम के बाग के एक पेड़ की डाली में साड़ी के फंदे में लटका मिला।
मृतक मुन्नी देवी का फाइल फोटो
उसने बताया कि उसकी माता मुन्नी देवी के सीने पर तथा मुंह पर एवं होठों पर व शरीर के अन्य भोगो पर चोटों के निशान थे उसने शक जाहिर करते हुए कहा कि उसकी माता मुन्नी देवी की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर उनके शव को आम के पेड़ में लटका दिया है। जिससे कि लोग हत्या ना समझते हुए उसे आत्महत्या समझ कर मामला ऐसे ही रफा-दफा हो जाए उसने बताया कि आरोपियों ने हत्या को छुपाने का प्रयत्न किया है। उसने तहरीर देकर पुलिस से पुरजोर तरीके से गुजारिश की है कि उसकी मां की हत्या के संबंध में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए जिससे कि उसे न्याय मिल सके पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। पेड़ से लटके मिले महिला के शव के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि का महिला की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या करके महिला के शव को पेड़ पर लटका दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है की महिला की हत्या की गई है इस संबंध में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कर हत्या के खुलासे को लेकर टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस टीमें महिला की हत्या के संबंध में जांच कर रही हैं। और जल्द ही महिला की हत्या के संबंध में खुलासा किया जाएगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675