Share This Story !
काशीपुर 14 नवंबर 2020 एटीएम बदलकर खाते से करीब 2लाख 25 हजार की रकम निकाल धोखाधड़ी कर फरार हुए एक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 हजार रुपए भी बरामद किए हैं बता दें कि अमर सिंह निवासी मुकंदपुर 29 अक्टूबर 2020 को बैंक ऑफ बड़ौदा परमानंदपुर के एटीएम से रुपए निकालने गया था इस दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से करीब दो लाख 24 हजार रुपए निकाल लिए थे अमर सिंह का मोबाइल खराब होने के कारण उसको बैंक के मैसेज प्राप्त नहीं हो सके इस बात का पता उसे 1 सप्ताह बाद करीब 8 नवंबर 2020 को पता लगा कि उससे बैंक खाते से किसी ने धोखाधड़ी कर रुपया निकाल लिया है जिसकी सूचना उसके द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना
आईटीआई में दर्ज कराई गई थी उपरोक्त मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी थी थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी ने बताया कि घटना का खुलासा करने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा टीमों का गठन किया गया जिस पर पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करने को लेकर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 87 एम 80 42 कहो ना प्रकाश में आया जिस आधार पर पुलिस वाहन स्वामी के निवास स्थान कासगंज यूपी पहुंची जहां पर वाहन स्वामी ने चालक मान पाल पुत्र अशर्फीलाल निवासी बिलराम गेट थाना कासगंज ले गया था जिस पर पुलिस ने दिनांक 14.11.2020 को अभियुक्त मान पाल उपरोक्त को स्विफ्ट डिजायर कार सहित मुखबिर की सूचना पर लोहिया पुल से गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर अभियुक्त मानपाल पुत्र अशर्फीलाल उपरोक्त ने घटना
का इकबाल करते हुए बताया कि दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को मैं अपने साथी अभियुक्त अजय उर्फ बबलू पुत्र रामवीर निवासी प्रह्लादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज नंबर 2 सुधाकर निवासी सोरों के साथ कासगंज से गाड़ी मालिक को झूठ बोलकर गाड़ी बुक करा कर रुद्रपुर आए थे और काशीपुर में एटीएम से एक सरदार जी का एटीएम हम ने धोखे से चुरा लिया था जिससे हमने 2,24,000 रुपए निकाल लिए थे निकाले गए पैसे को हम तीनों ने बराबर आपस में बांट लिया था उसी में से ₹40000 मेरे पास है बाकी मैंने खर्च कर दिए हैं। उक्त अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।जबकि उसके दोनों साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं पुलिस दोनों की तलाश को लेकर दबिश दे रही है खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी उ0नि0 कपिल कम्बोज कांस्टेबल मुकेश कुमारकांस्टेबल प्रकाश बिष्ठ कांस्टेबल जगदीश फर्त्याल कांस्टेबल अम्बरीष वन एस0ओ0जी0 आदि लोग शामिल थे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675