Share This Story !
काशीपुर 23 मई 2023 कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सर वाला में रात को 2:00 बजे घूम रहे युवक को ई रिक्शा पर सो रहे व्यक्ति के पुत्र ने पहचान लिया रात्रि में तो वह मौके से फरार हो गया परंतु दिन निकलते ही गांव वालों ने युवक को पकड़कर कुंडा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दें कि ग्राम मिस्सरवाला निवासी असलम पुत्र मोहम्मद अली ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। तथा किराए पर ही ग्राम में सरवाला में रह रहा है रात्रि में वह रिक्शा अपने घर के बाहर खड़ी करके ई रिक्शा पर ही सोता है उसके साथ उसका एक 10 वर्षीय बेटा भी ई रिक्शा में ही रात्रि में सोता है। बीती रात्रि करें 2:00 एक व्यक्ति उसके घर के सामने घूमता हुआ दिखाई दिया असलम ने आवाज लगाकर उससे रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो वह दूसरी तरफ जाने लगा पास में ही आम के पेड़ के नीचे उसका एक और साथी भी खड़ा था जब असलम ने उसका पीछा किया तो वह दूर जाकर एक मोटरसाइकिल पर दो अन्य व्यक्तियों के साथ मौके से फरार हो गया।
इस दौरान रात्रि में घूमने वाले युवक को असलम के पुत्र ने पहचान लिया दिन निकलने पर असलम ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान समेत गांव के अन्य लोगों को दी जिस पर ग्रामीणों ने युवक को बुलाकर पकड़ लिया और उससे रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो वह टालमटोल करने लगा ग्रामीणों ने उसके साथ आए अन्य 3 युवकों के नाम भी जानने की कोशिश करी परंतु वह युवक मना करने लगा बोला कि वह रात्रि में नहीं आया था। जिस पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर मंडी चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम राशिद निवासी रहेड अफजलगढ़ बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया राशिद की मिस्सरवाला में ससुराल है। असलम ने बताया कि इससे पहले भी वह चोरी के मामले में जेल जा चुका है। असलम ने बताया कि वह चोरी के इरादे से ही रात्रि में उसके घर के पास घूम रहा था अगर वह नींद से जागा नहीं होता तो रात में ही वह चोरी की किसी घटना को अंजाम दे सकता था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक राशिद स्मैक के नशे का आदि है। स्मैक के नशे की लत के कारण ही उसके परिजनों ने उसे अपने घर पर नहीं रखा अब वह ससुराल में अपनी पत्नी के साथ रहता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675