Share This Story !
काशीपुर। 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के द्वारा स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वन्दना सिंह ने स्वयंसेवियों एवं समस्त कर्मचारी गण को पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ दिलाई और सभी को पर्यावरण के अनुकूल कार्य करने के लिए जागरुक किया।
कु0 खुशबु कश्यप एवं शिवानी रावत ने पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी नारे एवं कविता का वाचन किया, कार्यक्रम अधिकारी, प्राध्यापकों एवं छात्राओं द्वारा गिरी सरोवर मन्दिर (गिरीताल) काशीपुर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वन्दना सिंह ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए छात्राओं को पर्यावरण की शुद्धता एवं निरन्तरता को बनाये रखने के प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्ष ही हमें शुद्ध हवा और ऐसी ऑक्सीजन देते हैं जो हमें किसी चीज से भी नहीं मिल सकती है शुद्ध वातावरण रखना है तो हमे वृक्षों की देखभाल तथा पौधारोपण करना अति आवश्यक है क्योंकि पौधे नहीं लगाए जाएंगे तोते और कहां से आएंगे इसलिए अपने आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और पौधों की समस्या देखरेख करने की छात्रों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर असि0 प्रो0 डॉ0 रंजना, डॉ0 मंगला, संदीप भारद्वाज, डॉ0 महेश चन्द्र बेलवाल, रविन्द्र सिंह, कु0 सृष्टि सिंह, श्रीमती पूनम भारद्वाज एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675