Share This Story !
मथुरा। 11 जून 2023 घर में लगी अचानक आग से घर में रखा लाखों का सामान खाक हो गया। दलित परिवार की मदद के लिए कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ा। मामला टेढ़ी मोड़ कौशांबी सिराथू तहसील के अंतर्गत अंदावा ग्राम पंचायत के सीतलपुर गांव में घसीटे सरोज की झोपड़ी में शनिवार की सुबह आग लग गयी तेज लपट में दलित की झोपड़ी और उसमें रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। जिससे दलित परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है दलित परिवार दाने-दाने को मोहताज है और तपन भरी धूप में खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को विवश है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत अंदावा के मजरा सीतलपुर के घसीटे सरोज मथुरा के एक ईंट भट्ठे में काम करते हैं। घर पर कोमल देवी उम्र 18 वर्ष, अक्षय उम्र 10 वर्ष सच्चया उम्र 7 वर्ष पुत्र पुत्री घसीटे सरोज घर में रहती है। दिनांक10 मई की सुबह खाना बनाते समय छप्पर में आग लग गयी देखते देखते आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया परिवार को लोगों ने किसी तरह से बाहर भाग कर जान बचाई इस अग्निकांड में घर मे रक्खा 3 बोरी गेहूं एक बोरी चावल खाना बनाने की सामग्री कपड़े चारपाई बर्तन बिस्तर नगद रुपए आदि समान जलकर खाक हो गया ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। वरना अन्य घरों में भी आग लग जाती। बताया जाता है कि घसीटे सरोज की पूरी जिंदगी की कमाई इस अग्नि कांड की घटना में जलकर खाक हो गया है परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे तपन भरी धूप में जीवन यापन करने को विवश हैं। अभी तक समाज के ठेकेदारों ने और अधिकारियों ने मदद को हाथ नहीं बढ़ाया है उनके परिवार के पास गुजर बसर करने का कोई साधन नहीं बचा है। खबर लिखे जाने तक गरीब की मदद को जिम्मेदार अधिकारी और नेता मौके पर नहीं पहुंचे है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675