Share This Story !
काशीपुर। 5 जुलाई 2023 पुलिस ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाकर अनैतिक लाभ कमाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लैपटॉप एक प्रिंटर वह अन्य दस्तावेज बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि जसपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शोभा जनौटी ने 1 जून 2023 को कुंडा थाना में तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि नवलपुर निवासी सुन्दर सिंह पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर ने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर नन्दा गौरी योजना का लाभ लेने का प्रयास किया गया। मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि
राज्य सरकार द्वारा कक्षा 12 की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को नन्दा गौरा योजना के तहत मिलने वाले 50 हजार रूपयो की धनराशी को लेने के लिये सुन्दर सिंह पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर के दवारा फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर उक्त नन्दा गौरी योजना का लाभ लेने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि दौराने विवेचना उ0नि0 होशियार सिंह द्वारा बाल विकास योजना अधिकारी श्रीमती शोभा जनौटी व तहसीलदार श्री यूसूफ अली तथा राजस्व उप निरीक्षक शिश कुमार से पूछताछ कर वयान अंकित किये गये तथा तहसील काशीपुर से व बाल विकास अधिकारी कार्यालय जसपुर ग्रामीण से दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त करने पर अभियुक्त सुन्दर सिंह के द्वारा उसे राज्य सरकार के द्वारा आवंटित आय प्रमाण पत्र संख्या- UK22ES0900388957 में अपनी वार्षिक आय को 84000 रूपये को लैपटॉप व प्रिन्टर के माध्यम से कूटकरण कर 72000 रुपये अंकित करके उस फर्जी आय प्रमाण पत्र को फर्जी व कूटरचित होने पर भी बेईमानी से उक्त योजना का लाभ लेने के लिये षडयन्त्र रचकर मूल दस्तावेज के प्रयोग करने की पुष्टि हुयी जिस अभियोग में धारा 467/468/471 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी। दिनांक 04/07/2023 को उक्त अभियोग में अभियुक्त सुन्दर सिंह की गिरफ्तारी कर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के सम्बन्ध में पूछा तो उसके द्वारा बताया कि नन्दा गौरा योजना का लाभ में राज्य सरकार द्वारा जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 72000 रुपये तक होती है उसे 50 हजार रुपये मिलते हैं मैंने आय प्रमाण पत्र बनाया तो मेरी वार्षिक आय 84000 रुपये आकी गयी। जिस पर मेरे साले शीशपाल के पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम- बाबर खेडा थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर जो ग्राम बाबर खेडा में देव भूमि जन सेवा केन्द्र के नाम से जन सेवा केन्द्र चलाता है। उससे मिलकर एक फर्जी आय प्रमाण पत्र तैयार करवाया। उक्त तथ्यों के आधार पर दिनांक 04/07/2023 को अभियुक्त सुन्दर सिंह व अभियुक्त राजेश कुमार को गिरफ्तार कर उनसे फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप व प्रिन्टर को कब्जे पुलिस लिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल,उप निरीक्षक होशियार सिंह, कांस्टेबल नरेश चौहान,ओमपाल आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675