Share This Story !

काशीपुर। 6 जुलाई 20 एक माह पूर्व फिल्मी स्टाइल से चोरी हुई ई-रिक्शा को पुलिस ने बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि 1 माह पूर्व 6 जून 2023 रात्रि करीब 11:00 बजे डिफेंस कॉलोनी खड़कपुर देवीपुरा निवासी उमेश गोस्वामी पुत्र बनवारी गोस्वामी रोडवेज बस अड्डे से दो सवारी लेकर सवारियों को छोड़ने जा रहा था कि रास्ते में दोहरी परसा रेलवे फाटक के आगे पहुंचा तो उसे बाथरूम लगने लगा उसने अपनी ई रिक्शा को रोड के किनारे खड़ी करके वह कुछ ही दूरी पर बाथरूम करने चला गया जबकि ई रिक्शा में 2 सवारियां बैठी हुई थी।

जिनके भरोसे वह अपनी ई रिक्शा को छोड़कर बाथरूम के लिए चला गया था बाथरूम करके जब उसने पीछे देखा तो ई-रिक्शा वहां से गायब थी। ई रिक्शा में बैठे दोनों युवक की रिक्शा को लेकर मौके से फरार हो गए। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए उसने ई-रिक्शा को आसपास के क्षेत्र में सब जगह पर तलाश किया परंतु उसे ई-रिक्शा का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं मिला जिसके बाद उसने ई-रिक्शा चोरी की तहरीर आईटीआई थाना पुलिस को सौंप कर ई-रिक्शा बरामदगी की गुहार लगाई थी। पुलिस ने रोड पर लगे सीसीटीवी खंगाले तथा मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने विशालजीत सिंह पुत्र स्व0 हरदीप सिंह निवासी दभौरा टाण्डा मुस्तकहम थाना आईटीआई, तथा विशाल सिंह पुत्र ब्रहमेश सिंह निवासी दभौरा टाण्डा मुस्तकहम थाना आईटीआई आई को गिरफ्तार कर उनकी निशांदेही पर बरखेड़ी फोरलेन हाईवे पुल से करीब 300 मीटर आगे खेतों में झाड़ियों के पास से ई-रिक्शा नं0 UK18ER-3081बरामद किया गया । अभियुक्तगण द्वारा ई-रिक्शे के तीनों टायर, बैटरी तथा इंजन राह चलते व्यक्तियों को बेचना बताया।अभियुक्तगण के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह,उ0नि0 राकेश राय, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, उमेश तोमक्याल, दीपक कठैत एसओजी काशीपुर

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *