Share This Story !
काशीपुर। 9 जुलाई 2023 नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक तथा उसकी मदद करने वाले एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि 1 जुलाई 2023 को ग्राम खरमासी कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर निवासी एक व्यक्ति की 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी प्रातः करीब 6:30 बजे कहीं चली गई है।परिजनों ने उसे रिश्तेदारों तथा आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश किया था परंतु उसका कहीं पता नहीं लग पाया था बाद में पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
घटना का अनावरण करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि नाबालिग किशोरी की खोजबीन को लेकर दौरान विवेचना उपनिरीक्षक संतोष देवरानी को जानकारी मिली कि नाबालिग किशोरी अपने साथ मोबाइल भी ले गई है। उन्होंने बताया कि विवेचना में पाया कि नाबलिक लड़की उम्र 17 जो कक्षा 9 में पढ़ती है। गुमशुदा के मोबाइल नंबर की सीडीआर एसओजी से प्राप्त करने पर एक मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ जिसमें लगभग 20 बार एक ही मोबाइल नम्बर पर बात करना प्रकाश में आया तथा मोबाइल की लोकेशन अमरोहा में आने पर पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय थाने से सम्पर्क कर युवक दीप चन्द्र से अमरोहा में पूछताछ की गयी। पूछताछ में ठोस साक्ष्य मिलने पर नाबालिग किशोरी एव अभियुक्त रोहित को मेरठ में कैश वैन के अन्दर केविन से गिरफतार / बरामद किया गया। गिरफ़्तार युवकों में दीप चन्द्र पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ढकिया खादर थाना रेहरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश, रोहित पुत्र अतरपाल निवासी चनपुरा थाना खरखौदा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। बयानों के आधार पर दीप चन्द्र के द्वारा नाबालिग को छिपाने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है जबकि अभियुक्त रोहित को नाबालिग किशोरी के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 363/366ए/368 / 376 व 5/6 पॉक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी, उप निरीक्षक विनोद जोशी, संतोष देवरानी, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, मुकेश कुमार, गजेन्द्र गिरी आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675