Share This Story !
काशीपुर। 11 जुलाई 2023 जिला अधिकारी के अचानक राजकीय चिकित्सालय पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया इस दौरान जिला अधिकारी ने अस्पताल के वार्ड में मरीजों का हालचाल जाना तथा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के दिशा में जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद करेने की बात की। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जिला अधिकारी ने जिले की कमान संभालने के बाद काशीपुर के उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया है। जिला अधिकारी के इस कदम से अस्पताल की दुर्दशा सुधरने की एक आस जाग गई है। अब लगने लगा है कि काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय के दिन सबरने वाले हैं।
बता दें कि आज दोपहर जिलाधिकारी उदयराज सिंह राजकीय लक्ष्मण दत्त भट्ट चिकित्सालय पहुंचे उनके पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव माता दिए जाने की बात कहते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला अधिकारी उदय राज सिंह ने एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली। बैठक में समिति द्वारा 17 मदों में 26824490 रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया। समिति द्वारा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवम उनके परिजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था हेतु तीन सीटर 15 बेंचे लगाने, अल्ट्रासाउंड मशीन हेतु ट्रेकर के लिए कोटेशन लेने तथा अल्ट्रासाउंड, बर्न वार्ड एवम जनरल ओटी हेतु जैम पोर्टल से 4 एसी क्रय किए जाने, मरीजों के प्रतीक्षा हॉल, कॉरिडोर के बाहर 8 पंखे लगाने, पैथोलॉजी एवम ब्लड बैंक हेतु रिजेंट्स व किट्स जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने की अनुमति प्रदान की गई।
बैठक मे जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर का मानदेय बढ़ाने हेतु औचित्यपूर्ण व तुलनात्मक प्रस्ताव बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए और चिकित्सालय में 2 बहुद्देशीय कर्मी की आउटसोर्स से तैनाती हेतु विभिन्न पहलुओं पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण में विशेष सावधानी बरती जाए। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान वार्डों में भर्ती मरीजों तथा तीमरदारों से उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
बैठक में मेयर ऊषा चौधरी, सांसद प्रतिनिधि पीएस नेगी, एसीएमओ डॉ.हरेंद्र मलिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.खेमपाल, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, उप कोषाधिकारी विनोद कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.राजीव पुनेठा, चीफ फार्मेसिस्ट आरसी आर्य, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका जॉय लॉयल, फार्मेसिस्ट हरीश जोशी आदि उपस्थित थे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मधुवन नगर पहुंचकर ढेला नदी से हो रहे भू–कटाव का मौका मुआयना किया। उन्होंने भू–कटाव रोकने एवम स्थायी समाधान हेतु आपदा मद में कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए।
निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675