Share This Story !
काशीपुर। 17 जून 2023 हरेला पर्व पर बार एसोसिएशन काशीपुर व न्यायिक अधिकारी गण द्वारा न्यायालय प्रांगण एवं बार एसोसिएशन प्रांगण में पौधारोपण किया गया जिसमें जामुन, नाशपाती, नींबू,आम आडू आदि पौधे रोपे गए इस अवसर पर बोलते हुए प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार, ने कहा की पौधे प्रदूषण कम कर जीवनदायिनी का रूप लेते हैं और देश के हर नागरिक को एक पौधा हरेला पर्व पर लगाना चाहिए द्वितीय पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की विश्व में बढ़ते हुए प्रदूषण और बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए पौधारोपण हमारे जीवन का अंग व अनिवार्यता हो चुकी है इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे रोप कर मानव जीवन की प्रदूषण से रक्षा करनी है।
इसी क्रम में बोलते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने कहा की अधिवक्ता कई क्षेत्रों में समय-समय पर वृक्षारोपण कर धरती को हरा-भरा एवं प्रदूषण रहित बनाने का प्रयास करते हैं और आज बार एसोसिएशन पौधारोपण कर समाज को एक प्रदूषण रहित समाज बनाने का संदेश देती है। कचहरी प्रांगण व बार एसोसिएशन के प्रांगण में 30 पौधे रोप कर और संकल्प लिया गया की समाज को पौधारोपण के लिए जागृत किया जाएगा।
इस मौके पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज सीनियर पारुल सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पांडे, सिविल जज करिश्मा डंगवाल ,द्वितीय अपर सिविल जज चेतन गौतम, तृतीय अपर सिविल जज हर्षिता शर्मा, एस डी एम अभय प्रताप सिंह,बार अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, उप सचिव अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष सनत कुमार पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा रहमत अली खान सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं अब्दुल सलीम एडवोकेट,विवेक मिश्रा एड, रामकुंवर चौहान,उमेश जोशी एड, अफसर अलीएड आदि अधिवक्ता न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675