Share This Story !
चमोली। 19 जुलाई 2023 नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्य के दौरान अचानक करंट लगने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 9 लोग करंट लगने से झुलस गए हैं। हृदय विदारक घटना में एक पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक तथा 3 कांस्टेबलों की भी मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घटना की मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जिला अधिकारी के द्वारा दे दिए गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए तथा घायलों के परिजनों को एक एक लाख रूपये दिए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जिला अधिकारी चमोली को निर्देशित करते हुए मामले में अति शीघ्र मजिस्ट्रेट जज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपर जिला मजिस्ट्रेट डा.अभिषेक त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित करते हुए घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश जारी कर दिए है। तो वही हृदय विदारक घटना की देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री से फोन पर जानकारी ली। जिसको मुख्यमंत्री ने उनसे बताया कि उनके द्वारा घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बिजली का करंट लगने से इन लोगों की हुई मौत
1- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी
2- होमगार्ड मुकुंद राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55
3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष
4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली
5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33
7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष
11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33
15- महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 48 वर्ष
16- गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 27 वर्ष
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675