Share This Story !
काशीपुर। 21 जुलाई 2023 नवनिर्मित आधुनिक सुविधाओं से लैस कुमाऊं गढ़वाल चैंबर्स ऑफ कामर्स भवन का कल 22 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे यह जानकारी चैंबर्स पर अध्यक्ष के द्वारा एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर बताई गई है। बता दें कि कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए
कुमाऊं गढ़वाल चैंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक बंसल ने बताया कि कुमाऊं गढ़वाल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स का नवनिर्मित आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन तैयार किया गया है जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे। उन्होंने बताया कि भवन में वह सुविधाएं चैंबर्स की तरफ से की गई हैं जो इससे पहले कभी नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि भवन में एक हाल भी बनाया गया है जिसमें मजदूरों को कार्य से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिन मजदूरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा वह मजबूर कंपनियों में काम करने के लिए कंपनियों में रख लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे बेरोजगार युवाओं को भी नई नई नौकरियों के अवसर प्रदान होंगे। आगे उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि उद्योग जगत में खुशी का माहौल है उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को माननीय मुख्यमंत्री से बहुत आशाएं हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित किए जाने की ओर अग्रसर हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता दीपक बाली, केजीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गोयल, सेक्रेटरी आर के गुप्ता कार्यक्रम के योजनाकार बांके बिहारी गोयंका , कोषाध्यक्ष दीपांशु अग्रवाल तथा विनीत सिंगल आदि मौजूद थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675