Share This Story !
काशीपुर। 22 जुलाई 2023 बस पलटने से बस में बैठे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से भी अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बस में ज्यादातर महिला कर्मचारी बैठी हुई थी। बस पलटते ही हाहाकार मच गया चीख-पुकार सुन राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे लोगों को बस से बाहर निकाला इस दौरान सूचना पर तहसीलदार युसूफ अली ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एस पी एन जी फैक्ट्री के श्रमिक अपनी ड्यूटी पूरी करके बस संख्या यूके 04 पी ए -0137 से अपने घर आ रहे थे कि रामनगर रोड ग्राम धनोरी के पास बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस आने अंतरण होकर रोड के किनारे पलट गई बस पलटने से बस में सवार महिलाओं और पुरुषों की चीख-पुकार सुन राहगीरों ने बस के भीतर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बस के बाहर निकाला। इस दौरान एक व्यक्ति सन्नी पुत्र शंकर प्रसाद निवासी सैनिक कालोनी गौशाला मोड़ की बस में गंभीर चोटें लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान सूचना पर पुलिस प्रशासन तथा तहसीलदार युसूफ अली भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घायलों को लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। बस के अंदर ज्यादातर महिला श्रमिक सवार थी। करीब 40- 42 श्रमिक सवार थे । घायल श्रमिकों में रुखसाना पत्नी नवाब जान निवासी प्रतापपुर, मीनू पत्नी उदल सिंह निवासी चिलकिया बसंती, पत्नी रवि सिंह निवासी चिलकिया,मीना पत्नी आलम सिंह रावत,पीरूमदारा पूजा महेंद्र सिंह,अर्चना पत्नी जितेंद्र कुमार पीरूमदारा, सत्येंद्र पुत्र चंचल सिंह पीरुमदारा चंद्रपाल पुत्र महिपाल पीरु मदारा सुनीता पत्नी राजेंद्र राम नगर भगवती पुत्री सुरेश चिल्किया टांडा समेत दर्जनों लोग चोटिल हुए हैं। तो वहीं पुलिस ने मृतक सन्नी के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अचानक हुई दुर्घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675