Share This Story !
काशीपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के 116 स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा प्रभारी के द्वारा स्कूल के करीब 300 गरीब बच्चों को स्कूल के बैग वितरण किए गए। बता दें कि 20 जुलाई 1908 ईo को महाराज सयाजीराव गायकवाड के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की गई थी स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा की नवीन मंडी शाखा काशीपुर प्रबंधक पुनीत यादव के द्वारा फिरोजपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 300 बच्चों को स्कूल बैग दिए गए।
कार्यक्रम में रुद्रपुर से बैंक अधिकारी मनिंदर सिंह तथा शाखा प्रबंधक पुनीत यादव ने बताया कि आज ही के दिन 20 जुलाई 1908 ई पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना श्री स्वर्गीय महाराज सयाजीराव गायकवाड जी के द्वारा की गई थी। उन्हीं की याद में प्रत्येक वर्ष समाज सेवा के प्रति बच्चो को कुछ ना कुछ गिफ्ट किया करते हैं। उसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाले करीब 300 बच्चों को स्कूल बैग वितरण किए गए हैं। साथ ही बच्चो को स्कूल में तथा घर जाकर अच्छे से पदाई करने के प्रति बच्चो को जागरूक किया गया। साथ ही बच्चो को बताया गया कि मानव जीवन में शिक्षा का क्या महत्व होता है। उन्होने कहा कि कुछ बच्चे बचपन मे पढ़ाई में ध्यान नहीं देते और बड़े होकर अपने माता पिता को दोष देते हैं कि माता पिता ने उन्हें पढ़ाई नही कराई। उन्होने बच्चो से कहा कि खूब मेहनत के साथ पढ़ाई करके अपना तथा अपने माता पिता और अपने गुरु जी का नाम रोशन करो तभी जीवन सफलता की ओर अग्रसर हो सकेगा। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक रामेंद्र कुमार ओझा, मनिंदर सिंह,विनीत कुमार, पुनीत यादव के अलावा स्कूल प्रशासन एवं पूर्व ग्राम प्रधान मथुरी लाल गोतम, तथा ग्राम प्रधान मौजूद रही।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675