Share This Story !
जसपुर। 4 अगस्त 2023 मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बाबरखेड़ा में 1250 परिवारों को कूड़ा दान वितरण किए गए। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान-इरशाद अली ने बताया कि ग्राम पंचायत में स्वच्छता बनाएं रखने को लेकर पंचायती राज अधिकारी श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी उधमसिंह नगर के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी श्री सुखलाल राणा विकास खण्ड जसपुर के द्वारा ग्राम पंचायत को निर्देश जारी हुए थे।
उस के क्रम में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बाबरखेड़ा श्री वसन्त बल्लभ पन्त के द्वारा ग्राम पंचायत के कूड़ा निस्तारण को लेकर योजना तैयार कर आज ग्रामीणों को कूड़ा दान वितरित किए गए हैं। ग्राम प्रधान इरशाद अली ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत में कूड़े की समस्या बड़ी समस्याओं में से थी जिसको लेकर वह काफी समय से प्रयास कर रहे थे उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं उन्होंने ग्रामीणों से उन्होंने ग्रामीणों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की भी अपील की है उन्होंने बताया कि कूड़ेदानो के साथ हर एक परिवार को एक पेपर भी दिया गया है जिस पर कूड़ा उठाने की और पॉलिथीन यूज करने को लेकर बताया गया है। जो निम्न प्रकार हैं
1- सिंगल यूज प्लास्टिक कर प्रयोग प्रतिबन्धित हैं और दण्डनीय अपराध है।
2- प्लास्टिक का प्रयोग करने पर दुकानदार के साथ ही प्रयोग करने वाले पर ( रू 500-00 ) पाँच सौ रूपये से ( रू 5000-00) पाँच हजार तक का जुर्माना लिया जायेगा ।
3- बाजार जाते समय कपड़े व जूट के थैले का प्रयोग करें।
4- हर घर में ही गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखे।
5- गीला का पशुओं को खिलायें घर में खाद बनायें या कम्पोस्ट पिट में खुद ही डाल कर आयें।
6- सूखा कूड़ा सप्ताह में तीन (03) दिन ग्राम पंचायत द्वारा आपके घर से ही उठा लिया जायेगा, जिसके लिए प्रति परिवार रूपये 50/- और दुकानदार से रूपये 100/- प्रति माह यूजर चार्ज लिया जायेगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675