Share This Story !

काशीपुर।5 अगस्त 2023 कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता की बहाली का फैसला न्यायालय से आने के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता की बहाली के फैसले के बाद और याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होने तक दोषसिद्धि पर रोक के बाद देशभर में कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल व्याप्त है। इसी के तहत देश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी कांग्रेसियों ने मिष्ठान वितरण कर ढोल नगाड़ों की थाप पर खुशी का इजहार किया।

काशीपुर में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए कांग्रेसियों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए खुशी का इजहार किया। बता दें कि मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। सूरत कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी। राहुल गांधी को सूरत की निचली अदालत से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था। लोकसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर दो साल की सजा सुनाए जाने के ग्राउंड पर राहुल गांधी को संसद की सदस्यता समाप्त कर दी थी। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद रहे राहुल गांधी को सुनाई गई सजा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दोषसिद्धि पर भी रोक लगा दी है।

काशीपुर में देर शाम मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल,युवराज नरेंद्र चंद बाबा, प्रदेश सचिव अरुण चौहान, प्रदेश सचिव अशीष अरोरा बॉर्बी, श्रीमती मुक्ता सिंह प्रदेश सचिव अलका पाल आदि ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जिस प्रकार से षड्यंत्र के तहत श्री राहुल गांधी को 2 वर्ष की सजा न्यायालय से कराई थी। सजा पर रोक लगा कर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाने वाला फैसला दिया है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने की खुशी में कांग्रेस जनों के द्वारा खुशी मनाई गई है। इस दौरान कांग्रेस जनों ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद अदा किया। कांग्रेसियों ने कहा कि यह केवल कांग्रेस परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे देश की जीत है। सत्य का झंडा लहरा गया है।न्यायपालिका ने सत्य का साथ देकर लोकतंत्र को बचा लिया है। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद बाबा, मुक्ता सिंह ,किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशांक सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट ,सुशील गुड़िया,अरुण चौहान, महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूजा सिंह ,अलका पाल, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदूमान, जितेंद्र सरस्वती ,अब्दुल अजीज कुरैशी, सुरेश शर्मा जंगी, प्रदीप जोशी ,हरीश कुमार सिंह एडवोकेट फिरोज हुसैन ,राजीव चौधरी ,रवि ढींगरा, अब्दुल सलीम एडवोकेट, ब्लाक अध्यक्ष राजू छीना, त्रिलोक सिंह अधिकारी, मंसूर अली मंसूरी ,इलियास माहिगीर, साबिर हुसैन, सादिक हुसैन ,शफीक अहमद अंसारी ,अनीस अंसारी चेतन अरोड़ा प्रभात साहनी अफसर अली माजिद अली गौतम मेहरोत्रा,अर्पित मेहरोत्रा ,अब्दुल कादिर , महेंद्र लोहिया, इकबाल अदीव ,सुभाष पाल ,मंसूर अली मेफेयर, मतलूम हुसैन, नौशाद पार्षद मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *