Share This Story !

काशीपुर। 5 अगस्त 2023 पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई करीब 14 मोटरसाइकिल ओ को पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। मोटरसाइकिल की चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि नगर में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करने को लेकर पुलिस टीम में गठित की गई थी उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन बुधानी तथा उनकी टीम द्वारा 3 अगस्त की रात्रि में मुखबिर खास की सूचना पर मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे मोटरसाईकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुये दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर अभियुक्त गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र निर्मल सिंह निवासी मकान नंबर 124 पटाखों के गोदाम के पीछे मानपुर रोड काशीपुर तथा जुनैद अंसारी पुत्र जाहिद अंसारी निवासी मौ0 काजीबाग थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर को घेरा बंदी करके पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस ने उनके कब्जे झाड़ियों में छिपाई हुई 14 चोरी की मोटरसाईकिले पुलिस ने बरामद की। वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर तथा आईटीआई, रामनगर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजार से मोटरसाईकिलें चुराते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी चोरी करने से पहले बाइक वाले व्यक्ति की रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट हटा देते थे।

बरामदा मोटरसाईकिल यह है जो पुलिस ने अभियुक्तों से बरामद की है।


1-मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग सिल्वर चेचिस नंबर MBLJARO38H9D31466 थाना काशीपुर के मुकदमा एफआईआर संख्या 260-2023 धारा 379भादवि से संबंधित।
2- मो0सा0 होंडा ड्रीम युवा बारंग सिल्वर काला चेचिस नंबर ME4AJC58AGFT119100 थाना रामनगर जनपद नैनीताल के मुकदमा एफआईआर संख्या 311-2022धारा 379भादवि से संबंधित
3-मो0सा0 सुपर हीरो स्पलैंडर बारंग ब्लैक सिल्वर के चेचिस नंबर MBLJARO35H9C37514 थाना आईटीआई के मुकदमा एफआईआर संख्या 17-2022 धारा 379 भादवि से संबंधित ।
4- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग काला सिल्वर चेचिस नंबर MBLHAW127LHL03303 थाना लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के एफआईआर संख्या 763-2022 धारा 379भादवि से संबंधित।
5- मो0सा0हीरो होंडा सुपर स्पलैंडर बिना नंबर रंग सिल्वर काला चेचिस नंबर O6KCC12065,
6-मो0सा0 हीरो होंडा स्पलैंडर प्लस बिना नंबर बारंग काला चेचिस नंबर MBLHA10EJAHBO1279,
7-मो0सा0हीरो स्पलैंडर प्लस बारंग काला सिल्वर चेचिस नंबर MBLHARO83HHE72090,
8- मो0सा0 होंडा साईन बारंग सिल्वर रेड काला चेचिस नंबर ME4JC652MF7127905,
9-मो0सा0 यामाहा FZबारंग ब्लैक सिल्वरचेचिस नंबर ME121C058A2016122,
10-मो0सा0 बजाज पल्सर 220सीसी बारंगकाला चेचिस नंबर MD2DHDJ225CF72478,
11- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग काला चेचिस नंबर MBLHAW123MHJC1224,
12- मो0सा0 हीरो होंडा स्पलैंडर प्लस बारंग काला चेचिस नंबर 03J20F24791,
13-मो0सा0 हीरो स्पलैंडर प्लस रंग सिल्वर ब्लैक चेचिस नंबर MBLHAR089JHE52156,
14- मो0सा0 हीरो होंडा बारंग काला रेड चेचिस नंबर MBLHA10ABBK01976

गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, कास्टेबल प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह,रंजीत प्रसाद,गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेन्द्र सिंह,SPO माजिद, SPO विक्की, SPO हरजीत, आदि शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *