Share This Story !
काशीपुर। 7 अगस्त 2023 मेरे द्वारा किए गए कार्यों को अपना नाम देने का प्रयत्न कर रहे कुछ नेता जो ठीक नहीं है। बता दें कि पूर्व विधायक हरभजन सिंह सीमा ने अपने रामनगर रोड स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कुछ नेताओं पर तंजी कसते हुए कहा कि उनके द्वारा लक्ष्मीपुर माइनर की स्वीकृती राज्य सरकार से कराए जाने का श्रेय लिया जा रहा है जो की सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि सुनने में ही नहीं बल्कि पढ़ने में भी आया है कि काशीपुर के कुछ कुछ लीडर मेरी लंबी मेहनत के द्वारा स्वीकृत कराए गए कार्यों को अपने कोट में डालकर अपना नाम करने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से विकास करने में ना मैंने कोई कसर छोड़ी है और ना मौजूदा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा कोई कोर कसर छोड़ रहे हैं। उन्होंने नेताओं का नाम लिए बिना ही इशारों ही इशारों में सारी कहानी बयां कर दी उन्होंने बताया कि रामनगर रोड से बाजपुर रोड तक द्रोणा सागर नहर के ऊपर टू लाइन बाईपास जो की नहर के ऊपर बनाया जाना है जिसकी लंबाई 3.90 किलोमीटर है जिसकी कार्य लागत 28 करोड़ 45 लख रुपए होगी। उन्होंने कहा कि इससे लक्ष्मीपुर माइनर की घोषणा उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री से कर ली गई थी उन्होंने यह भी बताया कि इस नहर के ऊपर सड़क के बनाए जाने को लेकर उनके करीब 11 से 12 चक्कर देहरादून के लगे हैं इस कार्य में उनका सहयोग नगर निगम की मेयर उषा चौधरी के द्वारा भी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री जब काशीपुर आए थे तो उनके द्वारा दो कारों के बारे में बताया गया था उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री घोषणा में विश्वास नहीं रखते काम में विश्वास रखते हैं और उन्होंने देहरादून जाते ही लक्ष्मीपुर माइनर की स्वीकृति दे दी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर माइनर सड़क निर्माण के स्वीकृति का कोई अपना नाम लेकर श्रेय ले रहा है जो जनता को गुमराह करना है। तो वहीं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने सुपुत्र मौजूदा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के द्वारा प्रस्तावित कार्यों के बारे में भी बताया उन्होंने बताया कि रोडवेज बस अड्डे के स्थांतरण को लेकर मौजूदा विधायक लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रोडवेज बस अड्डे के स्थांतरण को लेकर लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है और यह इस समय तीसरी सरकार चल रही है तब से वह बस अड्डे की स्वीकृति के लिए प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा बस अड्डे के लिए जमीन सूत मिल के निकट चुन ली गई है। जेल के सामने पार्किंग बनाई जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जय पार्किंग के लिए 22 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति उत्तराखंड सरकार के द्वारा कर दी गई है और जल्द ही नगर वासियों को गाड़ी पार्क करने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। तो वहीं उन्होंने आरोपी के पुल के नीचे अंडरपास बनाए जाने के बारे में भी प्रस्ताव पास हो जाना बताया गया। साथ ही उन्होंने राज्य योजना से फसियापुरा से दरियाल रोड तथा दरियाल रोड से बांसखेड़ा रोड का प्रस्ताव भी शासन को भेजे जाने की बात कही। उन्होंने गिरीताल के बारे में बताते हुए कहा कि उनके द्वारा पूर्व में नैनीताल बनाए जाने के प्रयास को लेकर उनके द्वारा श्री सतपाल महाराज को भी मौके पर ले जाकर मौका मुआयना कराया गया है। साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर के प्रस्ताव के लिए 10 एकड़ भूमि के प्रस्ताव को बढ़ाकर अब 15 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675