Share This Story !
काशीपुर। 18 अगस्त 2023 काशीपुर से अलग-अलग शहरों को जाने वाली ट्रेनों के बंद होने से नगर वासियों से लेकर जिले भर की जनता को ही नहीं बल्कि उत्तराखंड की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र से आने वाले पैसेंजरो को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह बात प्रेस को जारी अपने बयानों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट हरीश कुमार ने कहीं उन्होंने कहा कि
काशीपुर औऱ हरिद्वार के बीच चलने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस लंबे समय से बंद है। साथ ही काशीपुर औऱ हल्द्वानी के लिए चलने वाली पेसेंजर ट्रैन का संचालन लालकुआं में ही समाप्त कर दिया गया है। सुबह 4 बजे रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली फ़ास्ट पेसेंजर भी बंद कर दी गईं। अब काशीपुर से जाने वाली नाममात्र की ट्रैन रह गईं है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और क्षेत्रीय सांसद पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सम्पर्क क्रान्ति ट्रेन से जनरल डिब्बे हटा दिए गये है। और जनप्रतिनिधि आंख मूंदे हुए हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होते हुए भी काशीपुर से जाने वाली ट्रेनें अब नाम मात्र ही रह गई हैं। क्षेत्रीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक के पिता 20 वर्ष विधायक रहे और अब वह खुद विधायक हैं। इतने पर भी काशीपुर की जनता भी नहीं बल्कि सीमा से सटे उत्तर प्रदेश से आने वाले पैसेंजरों को भी भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रेनें बंद होने से जहां पैसेंजरो को परेशानी का सामना उठाना करना पड़ रहा है।और सरकार को भी ट्रेन ना चलने से राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पर भी काशीपुर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा की मौजूदा सांसद के द्वारा जो कि मौके के केंद्रीय मंत्री हैं उनके द्वारा भी बंद पड़ी ट्रेनों का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। हरिद्वार जाने के लिए अब लोगों को मुरादाबाद जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होते हुए भी क्षेत्रीय जनता परेशान और बेहाल है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को क्या इसका संज्ञान नहीं लेना चाहिए क्या इसे कहेंगे प्रदेश का विकास क्या यही है मोदी जी का विकास
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675