Share This Story !
काशीपुर। 11 नवंबर 2020 कब्रिस्तान की जमीन पर कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों तथा पदाधिकारियों द्वारा बिना सार्वजनिक प्रस्ताव किए बगैर ही अतिक्रमण कर कब्रिस्तान की भूमि कब्जा कर खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्तयार अब्बास नकबी के नाम एक ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।बता दें कि मामला मानपुर रोड स्थित नौ गजेपीर बाबा की दरगाह के पास स्थित कब्रिस्तान की लगभग 7 एकड़ भूमि का है जिस पर कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य गण हम साज होकर कब्रिस्तान की भूमि पर इंटर कॉलेज निर्माण कर हड़पने का प्रयास कर रहे हैं
जिसको लेकर मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुँच अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दिल्ली सरकार मुख्तयार अब्बास नकबी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि मानपुर रोड पर दोनों ओर कब्रिस्तान है। कमेटी के लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर इण्टर कालेज के नाम पर प्रस्ताव बना उक्त भूमि को खुर्द बुर्द करने की नियत से बीते रोज प्रयास किया गया। जिससे मुस्लिम समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में कहा कि शरीयत के कानून के अनुसार कब्रिस्तान की जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण अथवा व्यवसायिक कार्य नहीं किया जा सकता,ज्ञापन देने वालों ने आरोप लगाया कि वर्तमान कमेटी ने नौगजा कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में लगे हुए हैं। कहा कि उक्त कमेटी द्वारा वर्ष 2016 में अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया था। परंतु उस समय मुस्लिम समाज के विरोध कर ज्ञापन भी दिया था ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने अतिक्रमण पर रोक लगा दी थी। कमेटी के लोगों द्वारा फिर से कब्रिस्तान की जमीन को खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा मुस्लिम समाज के लोगों ने जमीन को खुर्द बुर्द करने से रोके जाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व नगर पालिका चैयरमेन शमशुद्दीन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शफीक अंसारी, अब्दुल रशीद नशतर, अब्दुल सलीम एड., डा. एमए राहुल, मौ. हनीफ, मौ. इलियास भारती, मौ. कमर, डाक्टर नविया,जफर मुन्ना,रहमत अली खान एड,शमी सलमानी,हनीफ सलमानी, रईस अहमद,आदि दर्जनों मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675