Share This Story !

Angry Congress secretary made serious allegations against the state government for increasing the electricity unit rate to Rs 7.

काशीपुर। 26 अगस्त 2023 बिजली विभाग द्वारा बिजली के दरों में बार-बार बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रेस को जारी अपने बयानों में प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की धामी सरकार प्रदेश की जनता को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रही है।

उन्होंने भाजपा सरकार के विकास कार्यो पर तंज कसते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता को घरेलू बिजली की 7 रूपए पर युनिट और औद्योगिक बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी से मध्यम वर्गीय एवं उद्योग धंधे चौपट करने का काम राज्य की धामी सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि आज बिजली के बिलों की बेहताशा वृद्धि से जनजीवन लोगों का प्रभावित हो रहा है उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार महंगाई पर काबू करने में नाकाम साबित हो रही है उधर दूसरी तरफ राज्य की भाजपा सरकार दोनों हाथों से जनता की गाड़ी कमाई लूट रही है उन्होंने कहा कि इस साल बिजली की दरों में तीन बार बढ़ोतरी की गई है जो कि छोटे राज्य उत्तराखंड की जनता का शोषण कर जनता को परेशान किया जा रहा है एक तरफ महंगाई की मार से लोग परेशान हैं उधर बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर सरकार आमजन को दोहरा झटका दे रही है उन्होंने कहा कि बिजली की कीमतों पर शीघ्र विराम नहीं लगा तो कांग्रेस सड़कों पर आकर सरकार की निष्क्रियता का जवाब देगी।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *