Share This Story !
काशीपुर 26 अगस्त 2023 एक युवक ने कोतवाली में दर्ज तहरीर में कुछ लोगों पर उसके साथ बेवजह सार्वजनिक स्थान पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे गंज कर अपमानित करने के मामले में अभियोग पंजीकृत कराया है तो वही दूसरी तरफ से किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का युवक पर आरोप लगाया गया है पुलिस ने दोनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
ग्राम गुलडिया निवासी अनस पुत्र अफसर अली ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि वह दिनाँक 25अगस्त 23 समय दोपहर 2 बजे के लगभग मझरा से नमाज पढकर अपने घर जा रहा था जब वह मुरादाबाद रोड पर डिजायन सेन्टर के पास तिराहे पर पहुचा तो वहा पर उसकी परिचित एक किशोरी खडी थी वह उससे बात कर रहा था तभी वहा पर कपिल कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी सरबरखेडा ने अपने कुछ साथियों के साथ आ गया अनस को किशोरी के साथ बात चीत करता देख वह आग बबुला हो गया और उसके उपर गलत आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा और उसको बुरी तरह पीटते हुए पास में ही एक नाई की दुकान पर ले गया और उसे जरदस्ती गंजा कर दिया उपरोक्त लोगो द्वारा मारपीट कर सार्वजनिक स्थान पर गंजा कर अपमानित कर दिया। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त व्यक्तियों ने जाते जाते उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। तो वही कपिल कुमार ने भी कोतवाली में दर्ज़ तहरीर में बताया है कि उपरोक्त अनस ने उसकी भांजी के साथ अश्लीलता करते हुए छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। घटना के बारे में कौन सच बोल रहा है कौन झूठ बोल रहा है यह तो जांच होने के बाद ही पता लग सकेगा फिलहाल पुलिस ने दोनों ही तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675