Share This Story !
काशीपुर 27 अगस्त 2023 अवैध हथियारों की फैक्ट्री को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कांस्टेबल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सर्वोत्तम पुलिस पत्र देकर सम्मानित किया है। बता दें कि 9 अगस्त 2023 को कुंडा थाना पुलिस के द्वारा अवैध हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ने में तथा फैक्ट्री की सुराग रसी करने में पुलिस कांस्टेबल त्रिलोक सिंह की अहम भूमिका रही।ऐसे सम्मान इससे पहले थाना प्रभारी को मिलते रहे हैं ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कुंडा थाना में तैनात किसी कांस्टेबल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया है जो अपने आप में बड़ी गौरव में बात है। यह था पूरा मामला जिसके लिए कुंडा थाना में तैनाद कांस्टेबल त्रिलोक सिंह को सम्मानित किया गया है। बता दे की 9 अगस्त 2023 को
बाजपुर के एक घर से हथियारों की बड़ी फैक्ट्री का किया कुंडा थाना पुलिस द्वारा भण्डाफोड़ किया था। जहाँ से उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब समेत समूचे उ0प्र0 में अवैध असलाहों की तस्करी होती थी। कांस्टेबल त्रिलोक सिंह की जवाजी और चतुराई से कुंडा थाना पुलिस ने मंगलवार रात्रि थाना बाजपुर व कुण्डा थाना क्षेत्र से 02 बड़े अवैध हथियारों के तस्कर गुच्छन व शाहिद उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया था इनके द्वारा बाजपुर क्षेत्र में एक हथियारों की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था।फैक्ट्री में भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार,कारतूस व उनको बनाने के उपकरण बरामद हुए थे। कुंडा थाना पुलिस ने उपरोक्त मामले में गुच्चन पुत्र शब्बीर निवासी लालपुर बीबी, टांडा बदली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश,शाहिद पुत्र मौ0 ताहिर, निवासी मौ0 कलालान थाना नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद कर जेल भेजा था। उपरोक्त अवैध और हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में कांस्टेबल त्रिलोक सिंह की अहम भूमिका रही इसीलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ ट्रीo सीo ने पुलिस कांस्टेबल त्रिलोक सिंह को सर्वोत्तम पुलिस सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675