Share This Story !
काशीपुर 16 नवंबर 2020 नौगजे पीर बाबा के कब्रिस्तान की भूमि पर इंटर कॉलेज बनाने को लेकर दो पक्षों में फोन पर धमकी का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कमेटी सदर एक व्यक्ति को साफ तौर पर धमकी दे रहे हैं बता दें कि मामला मानपुर रोड स्थित नौ गजा पीर बाबा की दरगाह के पास 7 एकड़ भूमि पर स्थित कब्रिस्तान का है जिस पर कब्रिस्तान कमेटी द्वारा इंटर कॉलेज बनाने को लेकर एक पत्थर शिलान्यास के रूप में रखा गया था शिलान्यास की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई उपरोक्त मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा
उप जिलाधिकारी को पूर्व में कब्रिस्तान कमेटी के खिलाफ दिया जा चुका है तो वही सोशल मीडिया पर एक फोन रिकॉर्डिंग ऑडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कब्रिस्तान कमेटी सदर नूरा तथा विजय नगर नई बस्ती निवासी इरफान के बीच बातचीत चल रही है ऑडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि कब्रिस्तान कमेटी द्वारा किस तरह से धमकी दी जा रही है वायरल वीडियो के बारे में जब जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कौडे से ली गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में है और दोनों ही पक्षों तो कोतवाली लाया गया था जहां पर दोनों ही पक्षों के बीच में आपसी समझौता हो गया था उन्होंने यही बताया कि यदि उसके बाद किसी ने कोई धमकी दी है तो शिकायत ही पत्र मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675