Share This Story !
काशीपुर। 2 सितंबर 2023 नगर के व्यापारियों ने नगर निगम के द्वारा निर्धारित किए गए पार्किंग शुल्क को लेकर कड़ा विरोध प्रदर्शन कर नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर पार्किंग शुल्क निशुल्क नहीं किया गया तो वह आंदोलन को बांधिए होंगे। बता दे कि व्यापारियों ने जीजीआईसी के सामने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर नगर निगम द्वारा संचालित वाहन पार्किंग हेतु निर्धारित किये गये शुल्क की सूची देखकर व्यापारी नेताओं का पारा हाई हो गया। आनन-फानन में व्यापारी नेताओं ने एक बैठक बुलाई और बैठक में कई अहम निर्णय लेते हुए पार्किंग शुल्क का विरोध शुरू कर दिया।
पार्किंग स्थल पर भारी नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी एवं महामंत्री अमन बाली ने कहा कि नगर निगम शहर में किसी भी स्थान पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था आज तक नहीं कर सका है। अतिक्रमण के नाम पर जीजीआईसी रोड से ठेले वालों को खदेड़ दिया गया। अब अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पार्किंग संचालित कर भारी शुल्क वसूले जाने की तैयारी है, जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इस पार्किंग को नि:शुल्क रखना चाहिए, ताकि स्थानीय व्यापारी और दूरदराज से आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने की दशा में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान प्रभात साहनी,अमन बाली,जतिन नरूला,राज कुमार सेठी,पवनीत सिंह,उज्जवल ठुकराल,राजीव परनामी,साजन वर्मा,पारस वेमा,जगदेव सिंह,हरजंट सिंह,समेत तमाम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675