Share This Story !
काशीपुर। 4 सितंबर 2023 फैक्ट्री परिसर में काम करते समय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन में मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दे दिया है।
बता दें कि रविवार शाम करीब 5:00 बजे मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड में कार्य कर रहे मजदूर कामेंदर सिंह (30) वर्ष पुत्र मेहर सिंह निवासी मन्नावाला थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। फैक्ट्री प्रबंधन युवक को सरवर खेड़ा स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन उसे लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजन फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। बता दे कि मृतक परिजनों का इकलौता पुत्र था मृतक शादीशुदा व्यक्ति था मृतक के दो बच्चे हैं बड़ा बेटा विशाल जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष है तथा पुत्री ईशा जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष है। मृतक दो महा पूर्व से सूर्य रोशनी लिमिटेड में लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करता था। फैक्ट्री परिसर में हुई युवक की अचानक मौत फैक्ट्री प्रबंधन के तरफ लापरवाही का इशारा कर रही है क्योंकि समय रहते अगर उसकी उपचार मिलता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। फैक्ट्री परिसर में भी डॉक्टर से सुविधा होती है अगर फैक्ट्री परिसर में डॉक्टर उसकी देख देख समय से कर लेते तो शायद उसका जीवन बच सकता था। सूर्य रोशनी लिमिटेड के जीo एमo संजीव कुमार जी से इस संबंध में फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा कंपनी की तरफ से दे दिया गया है। मृतक की पत्नी की कंपनी की तरफ से आजीवन 9000 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से पेंशन जारी की जाएगी जो मृतक की पत्नी के खाते में प्रत्येक माह जाती रहेगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675