Share This Story !

काशीपुर। 15 सितंबर 2023 कुंडा थाना पुलिस ने हरियाणा मार्का की 162 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद कर दो लोगों को पिकअप के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर शिवास्था पशु आहार मिल भरतपुर में छापा मार कर मिल के अंदर से बड़ी संख्या में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की हैं। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर आप्रेशन प्रहार के अन्तर्गत थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत एडवोकेट यशवन्त सिंह चौहान के ग्राम भरतपुर स्थित शिवास्था पशु आहार मिल के अन्दर से 57 पेटी (684 बोतल रायल स्टैग व्हिस्की) ,85 पेटी (4080 पव्वे रायल स्टैग व्हिस्की),20 पेटी (960 पव्वे रायल स्टायल व्हिस्की) चण्डीगढ मार्का अंग्रेजी शराब, कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब व अंग्रेजी शराब को परिवहन में प्रयुक्त पिकप वाहन संख्या-UK18CA-6891 के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना कुण्डा व थाना जसपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरतपुर स्थित शिवास्था पशु आहार मिल के अन्दर गोदाम से क्षेत्राधिकारी बाजपुर/काशीपुर श्री भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व में छापा मारकर,मिल में मौजूद पिकअप वाहन संख्या UK18CA-6891 में लदी खाकी गत्ते की पेटियों सीलबन्द अंग्रेजी शराब की बरामद हुई,(कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब) मौके पर गिरफ्तार अभियुक्तगण मो0 याकूब पुत्र मंगला निवासी ग्राम मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद व विनय पुत्र रामकिशन निवासी फैजुल्लापुर थाना कुलफतेहगढ तहसील चन्दोसी जिला सम्भल उ0प्र0 ने पूछताछ पर बताया कि वह दोनो एडवोकेट यशवन्त चौहान के इस मिल में काम करते है,उक्त बरामद समस्त अँग्रेजी शऱाब मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त सिंह चौहान की हैउन्ही के कहने पर गोदाम में रखे अंग्रेजी शऱाब में से कुछ शराब निकालकर पिकप में शराब की पेटियाँ लाद रहे थे, तथा बताया कि उक्त पिकप वाहन में लदे शराब को ले जाने के लिये मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त चौहान द्वारा बदल-बदल कर ड्राईवर को लाकर ,माल को लेकर चले जाता है,तथा दोनो अभियुक्तगण ने बताया था कि कुछ दिन पूर्व जसपुर में जो अंग्रेजी शऱाब पकड़ी गयी थी वह भी इसी गोदाम से गयी थी, दोनों अभि0गण को उनके जुर्म धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है जबकि वांछित अभियुक्त एडवोकेट यशवंत सिंह चौहान की पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस टीम थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर,भूपेन्द्र सिंह भण्डारी –क्षेत्राधिकारी बाजपुर/काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, मनोहर चन्द, होशियार सिंह, कास्टेबल अमर सिंह, नरेश चौहान,योगेश चौधरी, मनोज बोरा, चन्द्रशेखर भट्ट,नरेन्द्र सिंह,कुन्दन भौर्यालपी, राकेश काण्डपाल,पुलिस टीम कोतवाली जसपुर वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी , उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह,कास्टेबल उपेन्द्र यादव,राजकुमार,ज्ञानेन्द्र कुमार, जमशेद अली, कपिल ओली

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *