Share This Story !
काशीपुर 22 सितंबर 2023 नशा छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो कार्यक्रम के तहत मैच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी रहे। टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान युवाओं से अपील नशा छोड़ो जिंदगी से नाता की अल्ली खा कर्बला ग्राउंड में नाइट टूर्नामेंट के आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने युवाओ से नशा छोडने की अपील की।
और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि रहे जनाब अशोक अरोरा ने कहा कि हम अपने बच्चों को नशे की ओर जाते हुए देख रहे हैं हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने बच्चों पर ध्यान दें तीसरे मैच के मुख्य अतिथि तौकीर अंसारी, शबाब खान ने युवाओं को जागरुक कर नशे से नाता छोड़ो और स्वास्थ्य से नाता जोड़ो की अपील की कार्यक्रम आयोजक डॉ एम ए राहुल, मो रफी खान, रियाज अख्तर अंपायर, फहीम चौधरी, रिजवान चौधरी, दानिश चौधरी ,अमन अन्सारी, कॉमेंटेटर शानू वेल्डर, शन्नू पहला, मैच शानू बेल्डर और रामनगर इलेवन के बीच हुआ जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानू 11 ने 185 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए रा नगर 11 ने 90 रन पर ऑल आउट हो गयी दूसरा मैच रामनगर जूनियर और पहाड़ी बॉयज़ के बीच हुआ जिसमें रामनगर जूनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए पहाड़ी बॉयज़ 3 विकेट से मैच जीत लिया तीसरा मैच मोनी 11 और फत्रु 11 के बीच हुआ जिसमें फत्रु 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए मोनि 100 रन पर ऑल आउट हो गयी।
ये टूर्नामेंट कराने का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना पान सिगरेट शराब नशे के कैप्सूल आदि चीजों पर रोकथाम और युवाओं का ध्यान खेलकूद के कार्यक्रमों पर आकर्षित करने को लेकर किया गया। डॉक्टर एम ए राहुल ने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन करने का उद्देश्य युवा वर्ग को चेतना हैं उन्हें जागरूक करना है कि वह नशे से नाता तोड़कर खेलकूद और अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हो जितना वह है नशे की तरफ भागेंगे उतना ही उनका स्वास्थ्य खराब होगा और वह मौत की तरफ अग्रेषित होंगे एक तरफ उजाला है और दूसरी तरफ अंधकार है अपने भविष्य को बनाएं अपना ध्यान नशे से हटकर खेलकूद की तरफ आकर्षित करें जिससे कि आपका शरीर स्वस्थ और आपका परिवार आपसे खुश रहे। तभी आपका जीवन सफल हो सकेगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675