Share This Story !
काशीपुर। 28 सितंबर 2023 जश्ने ईद मिलादुन्नबी यानी दुनिया के आका मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश की खुशी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर क्षेत्र भर में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। तो वही काशीपुर तथा काशीपुर के आसपास के ग्राम पंचायत जैसे बसई इस्लामनगर, सर्वारखेड़ा, कुंडा, मिस्सरवाला, बाबर खेड़ा, गुलाडिया,आदि जगहों पर अलग-अलग अंदाज में जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूसे मोहम्मदी निकाल कर मनाया गया। इस दौरान हकीकत मंदो के द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी पर जगह-जगह पर नियज नजर कर सबील तस्कीम की गई। साथ ही क्षेत्र तथा प्रदेश एवं देश की खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआ की गई। बता दें कि काशीपुर में प्रातः सुबह 7:00 बजे से जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत की गई।
बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाज़िर हुसैन की सरपरस्ती में एवं जुलूस ए मौहम्मदी के सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डा० अब्दुल शकील, सैकेट्री माजिद अली खान, की सदारत में मौ० अल्ली खां से शुरू होकर मौ०बांसफौडान में जुलूस को अमली जामा पहना कर महेशपुरा रोड, स्टेशन रोड, मेन चौराहा, मेन बाजार, किला बाजार, एवं जुलूस का दूसरा हिस्सा मौ० विजय नगर नई बस्ती, कटोराताल, चीमा चौराहा, रामनगर रोड से होते हुए मेन चौराहे पर जुलूस में शामिल हो कर कर्बला मैदान, मौ० अल्ली खां पर समाप्त हुआ।
जुलूस में मुख्य रूप से सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डा० अब्दुल शकील, सैकेट्री माजिद अली खान, कारी अताउररहमान साहब, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, शमशुद्दीन (पूर्व चेयरमेन), अब्दुल सलीम एडवोकेट, डा० नूर हसन नूरी, अब्दुल अजीज कुरैशी, डा० एम०ए० राहुल, नदीम अख्तर अंसारी, अशरफ सिद्दीकी, वसीम अकरम, अब्दुल सामिर, शाहबाज मोनू, शहजाद राय,मोनिस आशी, नदीम मंसूरी, शाहनवाज़ आलम खान एडवोकेट, रिज़वान खान, अज्जू खान, आकिल खान, मेहबूब हसन, फुरकान अहमद,फैजान अंसारी, सलमान सलमानी, मुबारक अली,इदरिश माहिगीर, आदि जन मौजूद रहे।
वहीं अली खान चौक पर शहरी इमाम मुफ्ती मुनाजिर साहब एवं काशीपुर एसपी अभय सिंह तथा कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी आदि लोगों का बड़ी अंजुमन फलाउल मुस्लिमीन की जानिब से अख्तर अली महागीर द्वारा फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया तथा जगह-जगह जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत किया गया जहां महेशपुरा रोड स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता शफीक अहमद अंसारी की प्रतिष्ठान पर जुलूस से मोहम्मदी का स्वागत किया गया।
इस दौरान शफीक अहमद अंसारी द्वारा शहरी इमाम एवं सभी शामिल जुलूस के लोगों को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया उधर, अफसर अली द्वारा जुलूस से मोहम्मदी का स्वागत किया गया महाराणा प्रताप चौक पर न्यू आजाद ठेला खोखा यूनियन अध्यक्ष इलियास महीगीर की पूरी टीम द्वारा जुलूस से मोहम्मदी का स्वागत इस्तकबाल किया गया।
जुलूस में जलजीरा का शरबत वितरण किया गया शरबत वितरण कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि आज का दिन विश्व में मानवता का संदेश देता है मौजूद लोगों में शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ,संदीप सहगल एडवोकेट, अलका पाल, अरुण चौहान ,संजय चतुर्वेदी, जितेंद्र सरस्वती, अफसर अली , मंसूर अली मेफेयर, अनीस अंसारी, प्रभात साहनी व न्यू आजाद ठेला खोखा यूनियन अध्यक्ष इलियास माहिगीर आदि विभिन्न संगठनों द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत किया गया।
तो वही ग्राम सर्वारखेड़ा, इस्लामनगर बसई, कुंडा, मिस्सर वाला, तथा बाबर खेड़ा, गुलरिया, आदि स्थानों पर भी जुलूस मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम से निकल गया। जगह-जगह पर जुलूस ए मोहम्मदी के स्वागत में फूल बरसाए गए तथा नियाज में जगह जगह दूध,तथा फल फ्रुरूड की सबील की गई । इस मौके पर कारी मुफ्ती सलमान, कारी मुस्लिम हुसैन, मोहम्मद इंसाफ, सद्दाम हुसैन ,रईस अहमद, तस्लीम अहमद ,नूरी मुजस्सिम, नूर मोहम्मद ,मोहम्मद हाशिम, अशरफ अली, मोहम्मद रजा, रिजवान अहमद,ताहिर चौधरी, हाजी शराफत हुसैन, ग्राम प्रधान नईम अहमद, मोहम्मद साजिद, यूनुस अली के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675